Sonbhadra News: अजय राय पर दर्ज की गई एफआईआर, स्मृति ईरानी पर की थी विवादास्पद टिप्पणी
Sonbhadra News: कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय की तरफ से स्मृति ईरानी को लेकर अमेठी में आकर लटके-झटके दिखाकर चले जाने वाले बयान के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।;
Sonbhadra News: कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय की तरफ से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर अमेठी में आकर लटके-झटके दिखाकर चले जाने वाले बयान के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की दोपहर भाजपा के महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पुष्पा सिंह की तहरीर पर यह कार्रवाई की। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 354A, 153B, 501 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वह प्रकरण लेकर, जिसको लेकर दर्ज हुई एफआईआर
कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा लेकर सोमवार को सोनभद्र पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्रकार वार्ता की थी। उस दौरान 2024 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी के लड़ने को लेकर किए गए सवाल पर कहा था कि स्मृति ईरानी वहां जब आती हैं तो काम कराने की बजाय लटके -झटके दिखाकर चली जाती हैं।
मामला मीडिया की सुर्खियां बनते ही होने लगे पलटवार
जैसे ही मामला मीडिया की सुर्खिंया बना, वैसे ही भाजपा और कांग्रेस की तरफ से विभिन्न सोशल मीडिया हैंडलों पर एक दूसरे पर पलटवार शुरू हो गए। स्मृति ईरानी ने भी सीधा पलटवार किया। ट्वीट कर कहा कि सुना है राहुल गांधी जी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है। तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूँ? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं? वह यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने ट्वीट के नीचे अलग से किए गए कमेंट में एक नया स्पीच राइटर भी रखने की सलाह दे डालीं।
पुलिस को दी गई तहरीर में यह लगाए गए हैं आरोप
पुष्पा सिंह ने राबटर्सगंज पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि कांग्रेस नेता अजय राय द्वारा भाजपा नेत्री माननीय स्मृति ईरानी के खिलाफ बेहद अपमानजनक टिप्पणी की है। राय 2024 के लोकसभा चुनाव और कैसे अमेठी गांधी परिवार की सीट है, पर बोल रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि स्मृति ईरानी लटके झटके के लिए आती हैं और चली जाती हैं। उनका यह कथन हम महिला बहनों के लिए बेहद अशोभनीय और कांग्रेस पार्टी की निराशावादी दृष्टिकोण का परिचायक है। उधर, प्रभारी निरीक्षक राबटर्सगंज बालमुकुंद मिश्र ने कहा कि भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह की तहरीर पर अजय राय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण की छानबीन भी शुरू कर दी गई है।
भारत जोड़ो यात्रा से घबरा गई है भाजपा, दबाव बनाने के लिए दर्ज कराई गई है FIR: अजय राय
\कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने स्मृति ईरानी से जुड़ी टिप्पणी के मामले में दर्ज की गई एफआईआर को भाजपा की तरफ से की जा रही दबाव की राजनीति बताया है। सेलफोन पर कहा कि उन्होंने ऐसी कोई भी अमर्यादित टिप्पणी या बयान नहीं दिया जिससे स्मृति ईरानी का अपमान होता हो। कहा कि इस शब्द से उनका तात्पर्य सिर्फ इतना था कि काम करने के बजाय, उसे टाल दिया जा रहा है और इस बात को वह नहीं कह रहे बल्कि अमेठी के लोग कह रहे हैं। किसी भी काम को टालने के परिप्रेक्ष्य में पूर्वांचल में इस तरह के शब्दों का आम प्रयोग होने की बात कहते हुए कहा कि चूंकि बीजेपी भारत जोड़ो यात्रा की सफलता को देखकर घबरा गई है इसलिए मामले को बेवजह तूल देने में लगी हुई है।
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मवीर तिवारी की तरफ से जारी किया गया बयान
भारत जोड़ो यात्रा लेकर सोनभद्र पहुंचे कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के मोदी और स्मृति ईरानी के उपर दिया गया बयान कांग्रेस की हताशा दर्शाता है बीजेपी के नेतापूर्व जिलाध्यक्ष डॉ धर्मवीर तिवारी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण व हताशा बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिन में सपने देखना छोड़ दे और पहले कांग्रेस को जोड़ने का काम करे। कांग्रेस ने हमेशा महिलाओं का अपमान किया है वही भाषा कांग्रेस के छूटभैया नेता कर रहें हैं। कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष ने अमर्यादित भाषा का इश्तेमाल करते हुए कहा कि अमेठी में सांसद स्मृति ईरानी लटके-झटके दिखा कर चली जाती हैं। इतना ही नहीं अजय राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2024 लोकसभा चुनाव में हारने की बात कही इन्हें माफी मांगनी चहिए। बीजेपी नेता का कहना है कि अमेठी में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराया, उसका दर्द आज भी कांग्रेस को है। बीजेपी नेता ने कहा कि जहां तक वाराणसी से मोदी को हराने की बात है तो कांग्रेस के नेता दिन में सपने देखना छोड़कर कांग्रेस को जोड़ने का काम करें। उन्होंने कहा कि मोदी की चर्चा कर कांग्रेसी के नेता टीआरपी बटोरने में लगे हुए हैं। बहरहाल कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा सोनभद्र में कितने लोगों को जोड़ पाती है यह तो बाद में पता लग सकेगा। मोदी जी को हराने का दिवास्वप्न देखना जैसे सूरज को दीया दिखाना है।
अजय राय पर FIR दर्ज कराए जाने पर युकां के प्रदेश महासचिव की सामने आई टिप्पणी
युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एडवोकेट धीरज पांडेय ने जारी बयान में कहा कि कल प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा में सोनभद्र आए कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के बयान पर कुछ भाजपाई हो हल्ला मचा रहे हैं। जबकि देश के प्रधानमंत्री पद पर विराजमान नरेंद मोदी ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को कांग्रेस की विधवा और जर्सी गाय बोला था। भाजपा के कई कैबिनेट मिनिस्टर महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं लेकिन किसी भाजपाई ने कभी कोई आपत्ति नहीं जताई। अब जब कोई पूर्व अभिनेत्री स्मृति ईरानी पर केवल लटके झटके की बात करता है तो भाजपा में बौखलाहट मच जाती है। जनता इनकी दोहरी नीति को समझती है। अगर दूसरे को बोलने की क्षमता है तो लोकतंत्र में सुनने और बर्दाश्त करने की भी क्षमता होनी चाहिए। पूरा देश जानता है कि स्मृति ईरानी से लेकर मनोज तिवारी, रवि किशन तक सब लटके-झटके-ठुमके लगाने के बाद ही अभिनेता से नेता बने है़ और वह आज भी जनता को किए गए वादे को पूरा करने की बजाय केवल अपने अभिनव से काम चला रहे हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा की टिप्पणी
बीजेपी भारत जोड़ो यात्रा से बौखला गई है। बीजेपी के नेता राहुल गाँधी के खिलाफ कई बार अमर्यादित बयान दिए और राहुल गाँधी जी के साथ चल रहे लोगो पर सवाल खड़े किए। ये हताशा और निराशा बता रही है बीजेपी के नेता भारत जोड़ो यात्रा से घबराए हुए हैं।