सोनभद्र नरसंहार मामला : पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव एवं पूर्वांचल कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी आज सोनभद्र के उम्भा गांव पहुंच कर 17 जुलाई को हुई हत्याकांड के पीड़ितों से मिली। वाराणसी से सड़क मार्ग होते हुए उम्भा गांव पहुंची प्रियंका ने मृतक परिवार के महिलाओं समेत गांव के सभी लोगो से मिली और उनका हाल जाना। प्रियंका गांधी ने घटना स्थल का दौरा किया और उस जमीन पर भी गयी जहां 10 लोगो की मौत हुई थी ।
सोनभद्र: कांग्रेस महासचिव एवं पूर्वांचल कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी आज सोनभद्र के उम्भा गांव पहुंच कर 17 जुलाई को हुई हत्याकांड के पीड़ितों से मिली। वाराणसी से सड़क मार्ग होते हुए उम्भा गांव पहुंची प्रियंका ने मृतक परिवार के महिलाओं समेत गांव के सभी लोगो से मिली और उनका हाल जाना। प्रियंका गांधी ने घटना स्थल का दौरा किया और उस जमीन पर भी गयी जहां 10 लोगो की मौत हुई थी ।
ये भी देखें:सारे TIPS को करें नजरअंदाज, अब इस इत्र से घटाएं अपना मोटापा
प्रशासन की तरफ से उम्भा प्राथमिक पाठशाला पर प्रियंका गांधी गांव के लोगो और महिलाओं के साथ बैठकर पूरी बाते सुनी और उनसे मौजूदा स्थिति के बारे में भी पूछा । एक-एक कर सभी पीड़ितों और गांव की महिलाओं ने उनसे अपना दुख बांटा और घटना की विस्तार से जानकारी भी दी ।
गौरतलब है कि जमीनी विवाद को लेकर सोनभद्र के उम्भा गांव में हुई घटना में 10 लोगो की मौत हो गयी थी । घटना के बाद पीड़ितों से मिलने के लिए प्रियंका को घटना स्थल पर जाते समय प्रशासन द्वारा मिर्ज़पुर में ही रोक दिया गया था और फिर उन्हें चुनार गेस्ट हाउस ले जाया गया था ।
ये भी देखें:छोड़ो नौकरी इधर देखो! 89 लाख महीना कमा रहा ये भारतीय
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा इस गांव के पुरुषों और महिलाओं को परेशान किया जा रहा है । धारा 370 पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी संविधान के साथ खिलवाड़ नहीं किया और केंद्र सरकार द्वारा 370 का हटाया जाना पूरी तरह असंवैधानिक है ।