Sonbhadra: पीडब्ल्यूडी की जमीनों से हटवाएं अवैध कब्जे, डीएम का निर्देश, कचहरी रोड का होगा चौड़ीकरण
Sonbhadra: डीएम चंद्रविजय सिंह ने कैंप कार्यालय पर लोक निर्माण विभाग के कार्यालय, सार्वजनिक भूमि, आवासों पर अवैध अध्यासन व कब्जा को खाली कराए जाने को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।;
Sonbhadra: जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह (District Magistrate Chandravijay Singh) ने बुधवार को कैंप कार्यालय पर लोक निर्माण विभाग के कार्यालय (PWD Office), सार्वजनिक भूमि, आवासों पर अवैध अध्यासन व कब्जा को खाली कराए जाने को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।
लोक निर्माण विभाग (Public Work Department) की जमीन पर किसी भी तरह के अवैध कब्जे को तत्काल हटवाने का निर्देश संबंधित को देते हुए डीएम ने निर्देशित किया कि जहां पर रोड के चौड़ीकरण का कार्य कराया जाना है, वहां के आस-पास के लोगों को अवगत करा दिया जाए कि लोक निर्माण विभाग की जमीन को खाली कर दें। अन्यथा की स्थिति में वह स्वयं जिम्मेदार होंगे।
निर्माण विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे को खाली कराए: डीएम
डीएम ने कहा कि राबर्ट्सगंज (robertsganj) के बढ़ौली से कचहरी रोड का सीमांकन का कार्य चल रहा है, जिसके लिए सड़क किनारे अवैध तरीके से बनाए गए मकान, सड़क किनारे अवैध कब्जे की वजह से लोगों को आवागमन में हो रही दिक्कत के मद्देनजर सड़क का चौड़ीकरण का कार्य कराया जाना है, इसके लिए संबंधित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए लोक निर्माण विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे को खाली कराएं। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर रमेश कुमार लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।
सोन इको प्वाइंट को टूरिज्म प्वाइंट की तैयारी
Sonbhadra: जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह (District Magistrate Chandravijay Singh) ने जनपद के पर्यटन स्थल सोन इंको प्वाइंट (Son Eco Point) का आकस्मिक निरीक्षण किया। सोन इको प्वाइंट पर टूरिज्म प्वाइंट विकसित कराने के मद्देनजर स्थल का, हर तरफ से जायजा लिया। सुरक्षा के मद्देनजर घेराबंदी करने, चारों तरफ रेलिंग लगाने, पर्यटन के दृष्टिगत, स्थल को विकसित करने, हैंडीक्राप शाॅप खोलने, स्थानीय नागरिकों द्वारा बनाए गए सामग्री को बढ़ावा देने, ताकि उनको रोजगार उपलब्ध हो सके। पर्यटकों आदि के बेहतर खान-पान की सुविधा उपलब्ध कराने की कार्ययोजना बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया और संबंधितों को आवश्यक प्रबंध करने के दिशा-निर्देश दिया । लोढ़ी में स्थापित राजकीय पालिटेक्निक कालेज, राजकीय औद्योगिक शिक्षण संस्थान आदि स्थलों का भी जायजा लिया।