Sonbhadra : ब्लैक फ्राइडे: अलग-अलग हादसों में किशोरी सहित पांच की गई जान
Sonbhadra: जिले में शुक्रवार का दिन हादसों भरा रहा। अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में किशोरी सहित पांच की मौत हो गई।;
Sonbhadra: जिले में शुक्रवार का दिन हादसों भरा रहा। अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में किशोरी सहित पांच की मौत हो गई। इससे पूरे दिन कोहराम की स्थिति बनी रही। बीजपुर में जहां राखड़ लदा ओवरलोड ट्रक हादसे का कारण बना। वहीं बभनी में टमाटर लदी पिकअप की धक्के से राहगीर की मौत हो गई। दुद्धी क्षेत्र में जहां एक किशोरी का शव फंदे से लटकता पाया गया। वहीं बाउली में एक अधेड़ का शव लटकता पाए जाने से सनसनी फैल गई। डाला में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई।
पहली घटना
पहली घटना बीजपुर थाना क्षेत्र की है। बीजपुर-रेणुकूट मार्ग पर नकटू पट्रोल पंप से पास बीजपुर स्थित एनटीपीसी रिहंद के राख बंधे से ओवरलोड राखड़ लाद कर वाराणसी के लिए जा रहे ट्रक ने मध्यप्रदेश के ननियागाड़ निवासी बाबूराम बैगा पुत्र रामनाथ बैगा को धक्का मार दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह पैदल ही अपनी बहन के घर बीजपुर थाना क्षेत्र के नेमना जा रहा था। चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। वहीं ट्रक का पीछा कर जरहा के पास पकड़ लिया गया।
दूसरी घटना
दूसरी घटना बभनी थाना क्षेत्र की है। बभनी-अम्बिकापुर मार्ग पर बभनी घसिया बस्ती के समीप अंबिकापुर, छत्तीसगढ़ टमाटर लादकर वाराणसी जा रही पिकअप ने, गांव के ही एक व्यक्ति के यहां से शोक संवेदना जताकर लौट रहे लोगों को धक्का मारते हुए पलट गई। इससे गोपी किशन 35 वर्ष पुत्र लालकेश्वर, अशोक कुमार 34 पुत्र हरिप्रसाद और दलसिंगार 42 पुत्र रामखेलावन निवासी बभनी गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को बभनी सीएचसी ले जाया गया, जहां गोपीकिशन को मृत घोषित कर दिया। वहीं अशोक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बताया गया कि बभनी निवासी रत्तू का निधन हो गया। वहीं से शोक संवेदना जताकर ग्रामीण लौट रहे थे।
तीसरी घटना
तीसरी घटना दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के मनबसा गांव की है। बताया गया कि सीताराम (55) पुत्र रनशाह निवासी मनबसा दुद्धी घर से करीब ढाई सौ मीटर की दूरी पर स्थित बाउली में नहाने के लिए गए हुए थे। उसी दौरान किसी तरह पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चले गए, जिससे उनकी मौत हो गई।
चौथी घटना
चौथी घटना दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के मझौली गांव की है। बताया गया कि सुनीता 14 वर्ष पुत्री संतोष घर में अकेली थी। परिवार के लोग खेत पर धान के फसल की कटाई करने गए हुए थे। घर लौटने पर देखा कि सुनीता का शव घर के बडेर में दुपट्टे के फंदे से लटका हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
पांचवी घटना
पांचवी घटना डाला पुलिस चैकी क्षेत्र की है। बताया जाता है कि यहां एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे राजाराम 22 वर्ष पुत्र लल्ला निवासी अबाड़ी, गुरमुरा थाना चोपन की मौत हो गई। चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।