Sonbhadra: चुनहिया टोला संपर्क मार्ग का अभी तक नहीं शुरू हुआ काम, 14 माह पहले डिप्टी CM ने किया था शिलान्यास

Sonbhadra News: चुनहिया टोला संपर्क मार्ग का निर्माण डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के शिलान्यास के 14 माह बाद भी प्रारंभ नहीं हो पाया है।;

Update:2022-08-31 18:34 IST

Sonbhadra: चुनहिया टोला संपर्क मार्ग

Click the Play button to listen to article

Sonbhadra News Today: ओबरा तहसील के वर्दिया ग्राम पंचायत स्थित चुनहिया टोला संपर्क मार्ग का निर्माण डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) के शिलान्यास के 14 माह बाद भी प्रारंभ नहीं हो पाया है। काम अधर में लटके होने के पीछे, वन विभाग की तरफ से की गई आपत्ति को कारण बताया जा रहा है। बृहस्पतिवार को डिप्टी सीएम मौर्य सोनभद्र आ रहे हैं। इसको देखते हुए, जहां इस मसले के समाधान की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं अब तक काम अधर में लटके होने को लेकर ढेरों सवाल उठाए जा रहे हैं।

24 जून 2021 को किया था सड़क निर्माण के कार्य का शिलान्यास

बताते चलें कि उक्त सड़क निर्माण के कार्य का शिलान्यास गत 24 जून 2021 को सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने किया था। भाजपा सरकार (BJP Government) की दूसरी पारी में भी वह डिप्टी सीएम बने हुए हैं। बावजूद अब तक इस सड़क का निर्माण शुरू नहीं हो सका है। ग्रामीणों का आरोप है कि इसको लेकर जब आवाज उठनी शुरू हुई तो शिलान्यास का लगा शिलापट भी यहां से गायब हो गया। हालांकि सड़क निर्माण की जिम्मेदारी लेने वाले लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अफसरों का दावा है कि वन विभाग की आपत्ति के चलते काम अब तक शुरू नहीं हो सका है। एनओसी प्राप्त करने को लेकर जरूरी प्रक्रिया अपनाई जा रही है, जैसे ही वन विभाग की एनओसी प्राप्त हो जाएगी, सड़क का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।


जलभराव, कीचड़ के साथ धूल की समस्या झेलते हैं रहवासी

सड़क निर्माण न किए जाने के चलते उक्त रास्तों से आवागमन करने वाले ग्रामीणों और बच्चों को बारिश के समय जहां जलभराव और कीचड़ की समस्या से जूझना पड़ता है। वहीं शेष समय धूल का जमाव राहगीरों की फजीहत का सबब बना रहता है। ग्रामीण बताते हैं कि दोनों कार्यों के शिलान्यास को लेकर शिलापट लगाए गए थे। कुछ माह बाद शिलापट गिर गए। इसके बाद कब गायब हो गए, यह किसी को पता ही नहीं चल पाया।


मौसम अनुकूल होते ही निर्माण का किया गया था वायदा

सितंबर-अक्टूबर 2021 में मामले को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई थी। प्रांतीय खंड के तत्कालीन अधिशासी अभियंता की तरफ से आख्या दी गई थी कि मौसम अनुकूल होते ही सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। दोबारा शिकायत करने पर कहा गया कि शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा लेकिन अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया। महिला सुरक्षा एवं जनसेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी का आरोप है कि जल्द निर्माण कार्य शुरू होने का भरोसा दिए जाने के बाद भी, निर्माण को लेकर कोई पहल नहीं की गई।


वन विभाग की एनओसी न मिलने से रूका पड़ा है कार्यः एक्सईएन

उधर, प्रांतीय खंड (provincial block) के मौजूदा एक्सईएन अजीत कुमार यादव (Xen Ajit Kumar Yadav) का सेलफोन पर कहना था कि प्रकरण संज्ञान में है। वन विभाग (Forest Government) की आपत्ति के कारण उक्त सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया जा सका है। जैसे ही यह मामला उनके संज्ञान में आया, उन्होंने इसको लेकर पहल तेज कर दी है। वन विभाग को एनओसी के लिए जरूरी प्रपत्र भी सौंप दिए गए हैं। जैसे ही एनओसी मिलेगी, कार्य प्रारंभ करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Tags:    

Similar News