Sonbhadra: फर्जी व्यक्ति को खड़ा कर बैनामा करा ली दूसरे की जमीन, अंतर्जनपदीय गिरोह का खुलासा
Sonbhadra News: राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बरैला गांव में एक व्यक्ति की जमीन, दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर बैनामा करा ली गई।;
Sonbhadra News Today: राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बरैला गांव में एक व्यक्ति की जमीन, दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर बैनामा करा ली गई। वाराणसी के रहने वाले भू स्वामी ने एसपी डा. यशवीर सिंह से इसकी शिकायत की। उनकी तरफ से क्राइम ब्रांच को जांच सौंपी गई। छानबीन के दौरान फर्जी व्यक्ति को सब रजिस्ट्रार दफ्तर में खड़ा कर, जमीन बैनामा के आरोप की पुष्टि तो हुई ही, ऐसे ही फर्जी बैनामों के जरिए जमीन हड़पने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का भी खुलासा हो गया। मामले में एक सोनभद्र, एक वाराणसी और दो मिर्जापुर निवासी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद चारों आरोपियों का सोमवार की दोपहर बाद चालान कर दिया गया।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक श्यामसुन्दर पुत्र स्व. अनंत प्रसाद, निवासी एम-20 संजय गांधीनगर, काटन मिल कंपाउंड चैकाघाट वाराणसी द्वारा सूचना दी गई कि राबटर्सगंज तहसील के बरैला गांव स्थित उसकी जमीन आराजी संख्या 16 रकबा 0.7320 हेक्टेअर को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी तरीके से, उसकी जगह किसी दूसरे को खड़ा कर जमीन बैनामा करा लिया। इस पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में धारा 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना अपराध शाखा को सौंप दी गई। निरीक्षक शाजिद सिद्दीकी की अगुवाई वाली टीम को मामले के खुलासे के लिए एसपी डॉ. यशवीर सिंह की तरफ से भी कई निर्देश दिए गए।
इसके बाद अपराध शाखा की स्वाट, एसओजी और सर्विलांस टीम ने मामले के खुलासे और आरोपियों के धरपकड़ के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया। आरोपों की सच्चाई के पुष्टि के बाद मुखबीर के जरिए मिली सूचना के आधार पर आरोपी गुलाब सिंह पटेल पुत्र शिवनाथ सिंह निवासी पचगेड़ा, थाना अदलहाट, मिर्जापुर, नथुनी प्रसाद जायसवाल पुत्र चित्रकूट निवासी बेलाटांड़, थाना शाहगंज, सोनभद्र, रमेश जायसवाल पुत्र भूल्लन शाह निवासी खजुरौल, थाना अदलहाट, मिर्जापुर, मनोज मिश्रा पुत्र रामसमुझ मिश्रा निवासी मुड़रेवा, ठकुराइन, थाना प्रयागपुर, बहराइच, हाल पता परमानंदपुर, वाराणसी को चंडी तिराहे से दबोच लिया गया।
पुलिस ने मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा अन्य जनपदों में भी इस तरह की घटना कारित की गई है। रमेश जायसवाल के खिलाफ वर्ष 2019 में भी राबटर्सगंज कोतवाली में धोखाधड़ी-कूटरचना का मुकदमा दर्ज हो चुकी है। मामले में साजिद सिद्दीकी के साथ, निरीक्षक अमित सिंह सर्विलांस प्रभारी, निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह एसओजी प्रभारी सहित टीम के अन्य सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही।