Sonbhadra News: खनन साइटों पर प्रशासन की छापेमारी, नापी होने तक बालू खनन पर रोक

Sonbhadra News In Hindi Today: सोनभद्र की कई खनन साइटों पर छापेमारी, काटे गए नदी के बीच से बालू खनन के लिए बनाए गए रास्ते, नापी होने तक बालू खनन पर रोक, की जाएगी कार्रवाई।

Published By :  Bishwajeet Kumar
Written By :  Kaushlendra Pandey
Update:2022-02-02 16:54 IST

खनन साइटों पर प्रशासन की छापेमारी

Sonbhadra News Today Hindi: ई-टेंडरिंग की कुछ साइटों पर सीमा से आगे बढ़कर नदी एरिया में खनन करने तथा काश्तकारी परमिट वाली साइटों पर पट्टे वाली जगह की बजाय, सोन तथा कनहर नदी में उतर कर खनन करने की शिकायत पर, नापी होने तक, बालू खनन पर रोक लगा दी गई है। इन शिकायतों को लेकर बुधवार को कई साइटों पर छापेमारी किए जाने से हड़कंप मच गया। अगोरी एरिया के खंड चार, आसपास में नापी करने के साथ ही, खंड एक और खंड दो की एरिया में घुसकर काश्तकारी परमिट की आड़ में खनन की मिली शिकायतों पर भी नापी की कार्यवाही की जाती रही। उधर, टीम पहुंचने से पहले ही इसकी भनक लगने के कारण, साइटों से पोकलेन मशीनें आदि हटा ली गई थीं।

बताते चलें कि पट्टे के लिए निर्धारित एरिया से बढ़कर नदी के तलहटी क्षेत्र में जहां बालू खनन की शिकायतें सामने आ रही हैं। वहीं, फसल बोई जमीन पर जुगाड़ से काश्तकारी पट्टा हासिल कर नदी एरिया से बालू खनन की शिकायतें बराबर बनी हुई हैं। मजदूरों की जगह बालू खनन में पोकलेन के प्रयोग को लेकर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं। अगोरी क्षेत्र, रेड़िया क्षेत्र से लेकर दुद्धी क्षेत्र तक शिकायत बनी हुई है। 

गत मंगलवार को दो पट्टाधारक भी काश्तकारी परमिट की आड़ में, उनके लिए आवंटित एरिया में घुसकर खनन किए जाने की शिकायत लेकर डीएम के पास पहुंचे तो हड़कंप मच गया। इसको गंभीरता से लेते हुए डीएम टीके शिबू के निर्देश पर जिला खान अधिकारी जेपी द्विवेदी की अगुवाई में प्रशासन और खान महकमे की संयुक्त टीम बुधवार की दोपहर जुगैल थाना क्षेत्र के बालू साइटों पर धमक पड़ी तो खननकर्ताओं में हड़कंप मच गया।

खनन साइटों पर प्रशासन की छापेमारी

हालांकि खनन करा रहे लोगों को टीम के पहुंचने की भनक पहले ही लग गई और खनन कार्य में लगी मशीनें आदि हटा ली गईं, इससे मौके पर खनन कार्य तो होता नहीं मिला लेकिन सीमा क्षेत्र तथा उसके आसपास हुए खनन की नापी शुरू करा दी गई। जिला खनन अधिकारी जेपी द्विवेदी ने बताया कि खंड चार की नापी करीब-करीब पूरी कर ली गई है। खंड एक और खंड दो के पास हुए खनन की भी नापी कराई जा रही है। 

इसी तरह, अन्य साइटों पर भी हुए खनन की नापी कराई जाएगी। जहां कहीं मानक से अधिक, मानकों की अनदेखी कर और निर्धारित सीमा क्षेत्र से बाहर निकलकर खनन करने की शिकायत मिलेगी, वहां-वहां संबंधित पट्टा धारक को नोटिस जारी कर पेनाल्टी तथा अन्य कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल नापी/सीमांकन की प्रक्रिया पूरी होने तक बालू खनन पर रोक लगा दी गई है। 

Tags:    

Similar News