Sonbhadra Top News Today : सोनभद्र की ताजा खबर, यहां जाने हर पल का अपडेट

Sonbhadra Latest News: सोनभद्र की आज की ताजा खबर। हादसे से लेकर मर्डर तक, मौसम से लेकर बारिश तक हर जानकारी मिलेगी।;

Report :  Vidushi Mishra
Update:2022-07-20 17:44 IST

सोनभद्र (फोटो- सोशल मीडिया)

Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की ताजा खबर। सोनभद्र की आज की ताजा खबर। हादसे से लेकर मर्डर तक, मौसम से लेकर बारिश तक हर जानकारी मिलेगी। सोनभद्र में आज क्या-क्या हुआ इस बारे में जानने के लिए बन रहे न्यूजट्रैक के साथ। पढ़े सोनभद्र का ब्योरा देने वाली इस खबर को.....

सोनभद्र की आज की ताजा खबर
Sonbhadra Latest News

1. पकड़ा गया अवैध बालू लदा ट्रैक्टर
Illegal Sand Laden Tractor

यूपी के सोनभद्र में बाड़ी सोन नदी से स्थानीय पुलिस ने अवैध बालू से लदे हुए ट्रैक्टर को हिरासत में ले लिया। जरूरी कार्यवाही के लिए अब वन विभाग को सौप दिया।

2. सोनभद्र में रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में मिले शव की पहचान

सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा रेलवे स्टेशन के पास सोमवार की रात में झाड़ियों में एक शव मिला था। इस शव की पहचान बुधवार को कर ली गई है। जिसमें मृतक पहचान क्षेत्र डाला लक्ष्मण नगर निवासी दुर्गा प्रसाद के रूप में हुई है।

3. अनपरा से रिकार्ड 2329 मेगावाट बिजली उत्पादन

सोनभद्र में बिजली उत्पादन निगम ने उत्तर प्रदेश को बड़ी राहत दी है। अनपरा बिजलीघर से रिकार्ड 55.919 मिलियन यूनिट(2329 मेगावाट) बिजली उत्पादन की गई है। जिससे भारी बिजली कमी से जूझ रहे यूपी को कुछ मदद मिली है।

4. पकड़े गए दो किग्रा 750 ग्राम गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

सोनभद्र में बुधवार को रेणुकूट पुलिस को गांजा अभियुक्तों को हिरासत में लिया। पुलिस ने दो अभियुक्तों को 2 किलो 750 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार करते हुए चालान कर दिया। बता दें, जिला में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों के खिलाफ पुलिस काफी सख्त कदम उठा रही है।

5. मामलू बात पर पति-पत्नी में चली छूरी-चाकू, जख्मी हुई दंपती

सोनभद्र के मोरवा थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा दंपत्ति झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में पत्नी बुरी तरह से जख्मी हो गई।



Tags:    

Similar News