Sonbhadra: सोनभद्र में खूंखार पत्नी ने बेटी के साथ मिलकर घोंट दिया पति का गला, इलाके में सनसनी

Sonbhadra News Today: सड़क किनारे पड़े मिले 45 वर्षीय व्यक्ति के शव मामले में पुलिस ने खुलासा किया है।

Update:2022-09-05 14:43 IST

पुलिस के साथ पकड़ा आरोपी। 

Sonbhadra News Today: घोरावल कोतवाली क्षेत्र (Ghorawal Kotwali Area) के सोन नदी स्थित कोलिया घाट के पास पड़े मिले 45 वर्षीय व्यक्ति के शव मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस की जांच में पत्नी उसकी बेटी और उस की बेटी के कथित प्रेमी द्वारा मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में स्थित उसके घर पर गला दबाकर हत्या करने, उसके बाद शव लाकर घोरावल कोतवाली क्षेत्र के कोरट गांव स्थित कोलिया घाट के पास फेंके जाने की बात सामने आई है। मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार की दोपहर तीनों की गिरफ्तारी सार्वजनिक करने के साथ ही, हत्या करने और साक्ष्य छिपाने की कोशिश करने के आरोप में, संबंधित धारा के तहत उनका चालान कर दिया गया। इस हैरतअंगेज खुलासे को लेकर पूरे इलाके में चर्चा बनी रही।

कुछ यह है घटनाक्रम

गत 27 अगस्त को घोरावल पुलिस (Ghorawal Police) को सूचना मिली कि एक युवक का शव कोलिया घाट के पास सड़क किनारे पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद उसके शिनाख्त की प्रक्रिया अपनाई तो पता चला कि शव समरेश पाल (45) नामक व्यक्ति का है और वह सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना अंतर्गत बरवाडीह गांव का रहने वाला है। प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा था लेकिन मध्य प्रदेश की सीमा में रहने वाला व्यक्ति अचानक से यूपी के सीमा में कैसे पहुंच गया? इसको लेकर शक की सुई गहराने लगी। रही-सही कसर पीएम रिपोर्ट में गला दबाने से मृत्यु की सामने आई जानकारी ने पूरी कर दी। इसके बाद पुलिस ने घटना की कड़ियां दर कड़ियां जोड़नी शुरू की तो एक के बाद एक खुलासे सामने आते गए।

पत्नी ने बेटी और उसके प्रेमी के साथ मिलकर बनाई थी हत्या की योजना

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी तभी गत शुक्रवार को घोरावल कोतवाली पहुंचे, मृतक के चचेरे भाई लाल प्रताप पाल पुत्र फूलचंद पाल निवासी बरवाडीह थाना ने पुलिस को तहरीर दी और भाई की पत्नी बेटी पर हत्या का शक जाहिर किया। इसके आधार पर पुलिस ने छानबीन आगे बढ़ाई तो पता चला कि समरेश पाल अपनी पूरी जमीन बेचकर, कहीं और शिफ्ट होने का प्लान बना रहा था। इसकी जानकारी उसके पत्नी-बेटी को लगी तो उन्हें लगा कि वह उन्हें बेघर करने के फिराक में है। परिवार में अक्सर विवाद की भी स्थिति बनी रहती थी। ऐसे में समरेश पाल सच में बेघर न कर दे, इसकी आशंका से ग्रस्त उसकी पत्नी रजवंती देवी (43) ने अपनी पुत्री संगम (23) के साथ मिलकर, अपने ही पति के हत्या की योजना बनाई और इस समय सहयोग के लिए दूर के रिश्तेदार दिनेश कुमार पाल (26) पुत्र नीलू पाल निवासी सलखन थाना चोपन (जिसका उसके यहां अक्सर आना-जाना लगा था और वह उसकी बेटी को तथा बेटी उसको पसंद करती थी) को भी अपनी योजना में शामिल कर लिया।

मां बेटी ने पकड़े हाथ-पैर, दिनेश ने दबाया गला

तय प्लान के मुताबिक गत 26 अगस्त की रात दिनेश पाल सिंगरौली जिले के बरवाडीह पहुंचा। खाना खाने के बाद जब समरपाल सो गया। तब दिनेश ने घर में रखी रस्सी से समरेश का गला कस दिया। वहीं, इस दौरान समरेश पाल किसी तरह का प्रतिरोध ना करने पाए, इसके लिए पत्नी और पुत्री ने दोनों तरफ हाथ-पैर पकड़े रखा। इस दौरान कान से निकलने वाला खून बाहर न फैले पाए, इसके लिए कान पर गमछा बांध दिया गया। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद, तीनों शव लेकर बाइक से घोरावल कोतवाली क्षेत्र के कोलिया घाट पहुंचे और हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को वहीं सड़क किनारे फेंक दिया। सुबह जब लोगों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी गई लेकिन पीएम रिपोर्ट और चचेरे भाई की तरफ से दी गई जानकारी ने पुलिस के सामने सारा सच बयां कर दिया।

मध्यप्रदेश में दबिश देकर की गई मां-बेटी की गिरफ्तारी

घोरावल सीओ कटियार ने सोमवार को घोरावल कोतवाली में आरोपियों की गिरफ्तारी सार्वजनिक कर घटना के खुलासे की जानकारी दी। बताया कि पुलिस जांच के दौरान मिली जानकारी के आधार पर, मां-बेटी को मृतक के निवास बरवाडीह, थाना गढ़वा, जिला सिंगरौली, मध्यप्रदेश से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त रस्सी, बाइक, गमछा भी बरामद कर लिया गया। वहीं तीसरे आरोपी दिनेश की गिरफ्तारी घोरावल क्षेत्र के शिवद्वार से की गई। गिरफ्तार करने वाली टीम की अगुवाई प्रभारी निरीक्षक घोरावल गोपाल जी गुप्ता ने की। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत कार्रवाई की गई है।  

Tags:    

Similar News