Sonbhadra News: जिला मुख्यालय पर 7 घंटे तक गुल रहेगी बिजली, उपभोक्ताओं से तैयारियों की अपील

Sonbhadra News: उपकरणों की टेस्टिंग के मद्देनजर बिजली आपूर्ति ठप रहने के कारण लोगों से अपील की गई है कि समय रहते पेयजल सहित अन्य तैयारी कर लें ।;

Update:2024-04-01 21:48 IST

जिला मुख्यालय पर 7 घंटे की बिजली बिजली आपूर्ति ठप रखी जाएगी: Photo- Social Media

Sonbhadra News: जिला मुख्यालय पर मंगलवार को (02 अप्रैल 2024) को 7 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रखी जाएगी। बिजली महकमे की तरफ से विभिन्न उपकरणों की टेस्टिंग के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। सोमवार को अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड राबर्ट्सगंज इं. एके चौधरी के तरफ से यह जानकारी दी गई। साथ ही, लोगों से अपील की गई है कि समय रहते पेयजल सहित अन्य तैयारी कर लें ताकि बिजली कटौती से होने वाली असुविधाओं से काफी हद तक बचा जा सके।

जानिए मुख्यालय के किन-किन मोहल्ले में गायब रहेगी बिजली

बताया गया कि जिला मुख्यालय स्थित राबर्ट्सगंज शहर को विद्युत आपूर्ति देने वाले 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र हाइडिल पर ब्रेकर, पावर परिवर्तक सहित अन्य उपकरणों की टेस्टिंग का कार्य किया जाना सुनिश्चित किया गया है। इसके कारण विद्युत उपकेंद्र हाइडिल से निर्गत न्यूकालोनी, हाइडिल कालोनी, ब्रम्हनगर, अम्बेडकर नगर, हर्ष नगर, विकास नगर, मेन मार्केट, बढ़ौली चौराहा, चंडी होटल, रेलवे फाटक, घुवास मोहाल एवं अन्य मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक बाधित रखी जाएगी। अधिशासी अभियंता इंजीनियर एके चौधरी ने बताया कि सभी उपभोक्ताओं से इस बात की अपील की गई है कि अपने स्तर से जलापूर्ति एवं अन्य की व्यवस्था पूर्व में कर लें जिससे कि विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के समय कोई असुविधा न हो।

जिला मुख्यालय पर उपभोक्ता व्यथा निवारण फोरम किया गया सक्रिय

जिला मुख्यालय पर बिजली विभाग की तरफ से उपभोक्ता व्यथा निवारण फोरम सक्रिय कर दिया गया है। अधिशासी अभियंता राबर्ट्सगंज ने बताया कि विद्युत नियामक आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ के अधिसूचना संख्या यूपीईआरसी/सेक्रेटरी / नियमावली/2022-262, 21 जुलाई 2022 के जरिए यूपीईआरसी (उपभोक्ता व्यथा निवारण फोरम) विनियमावली, 2022 जारी की गई थी। इसके तहत विद्युत उपभोक्ताओं के व्यथा निवारण के लिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि., वाराणसी के अंतर्गत राबर्ट्सगंज स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में व्यथा निवारण फोरम का गठन करते हुए इसे क्रियाशील कर दिया गया है।

उपभोक्ता अपनी व्यथा को यहां करा सकेंगे दर्ज

अधिशासी अभियंता के मुताबिक इस फोरम का ई-मेल आईडी-cgrfsonbhadra@gmail.com और मो. नं. 9450964000 है। महिला थाना के बगल स्थित कार्यालय पर इस फोरम को सक्रिय किया गया है। यहां संपर्क कर उपभोक्ता अपनी समस्या का निदान करा सकते हैं।

Tags:    

Similar News