Sonbhadra: बाराबंकी के ’सुल्तान’ के बाद सिवान के ’विजय’ से जुड़ा हेरोइन तस्करी का कनेक्शन, म्योरपुर बना डीलिंग का केंद्र
Sonbhadra:पश्चिमी यूपी और राजधानी क्षेत्र से जुड़ने वाला हेरोइन तस्करी का कनेक्शन बिहार के सिवान से जुड़ने के बाद, पुलिस की तरफ से आगे चलकर किस तरह की कार्रवाई सामने आती है?
Sonbhadra News: एसओजी और राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस की तरफ से बृहस्पतिवार को किए गए हेरोइन तस्करी गिरोह के एक नए गैंग के खुलासे के बाद, सोनभद्र में हेरोइन के खेप की आपूर्ति को लेकर भी नया कनेक्शन सामन आया है। अब तक सोनभद्र में हुई ज्यादातर हेरोइन की बरामदगी की जड़ें, पश्चिमी यूपी के बाराबंकी से होते हुए लखनऊ के चारबाग और कथित सुल्तान से जुड़ती रही हैं।
वहीं, बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर जो खुलासा सामने आया है, उसके तार जिले के म्योरपुर से होते हुए, बिहार के सिवान और इस पूरे रैकेट के मास्टमाइंड कथित विजय से जुड़े पाए गए हैं। पश्चिमी यूपी और राजधानी क्षेत्र से जुड़ने वाला हेरोइन तस्करी का कनेक्शन बिहार के सिवान से जुड़ने के बाद, पुलिस की तरफ से आगे चलकर किस तरह की कार्रवाई सामने आती है? इस पर जहां लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं। वहीं, माना जा रहा है कि जल्द ही इस गिरोह से जुड़े कई और नाम तथा गिरफ्तारियां सामने आ सकती हैं।
बताते चलें कि बृहस्पतिवार को सामने आए हेरोइन तस्करी के नए गैंग के खुलासे में गांजा, नकली नोटों, हेरोइन की तस्करी करने वाले प्रयागराज के गिरोह के साथ ही, सोनभद्र के म्योरपुर से जुड़े पिता-पुत्री की तरफ से हेरोइन तस्करी का बड़ा रैकेट सामने आया था। सूत्रों के मुताबिक इस मामले की छानबीन में जुटी पुलिस को जो जानकारियां हाथ लगी हैं, उससे नए गिरोह का कनेक्सन बिहार के सिवान से जुड़ा पाया गया है। कथित विजय नामक व्यक्ति की तरफ से एक बड़े रैकेट के संचालन की बात सामने आई है। वहीं, म्योरपुर निवासी एक व्यक्ति की भूमिका सिवान से जुड़े गिरोह के कथित एजेंट के रूप में सामने आई है।
हुई गहन छानबीन तो कई राज्यों तक फैला मिल सकता है तस्करी के रैकेट का तार
अभी तक पुलिस के हाथ जो जानकारियां लगी हैं, वह सिर्फ सोनभद्र से जुड़ी हैं लेकिन संबंधित गिरोह की जिस तरह की गतिविधियां सामने आई हैं, उससे यह जाहिर हो रहा है कि इस गिरोह के तार सिर्फ सोनभद्र ही नहीं, यूपी के अन्य जनपदों के साथ बिहार तक फैले हुए हैं। संभावना जताई जा रही है, सिवान से जुड़ा रैकेट सिर्फ बिहार यूपी ही नहीं अन्य राज्यों में भी फैला हो सकता है। कहा जा रहा है कि प्रकरण की गहराई से छानबीन की गई तो बाराबंकी से लेकर सिवान तक बिछा हेरोइन तस्करी का जाल कई बड़े चेहरों को बेनकाब करने का सबब भी बन सकता है।
एक बार हुआ जुड़ाव तो फिर तस्करी करना हो जाती है मजबूरी
एक बार तस्करी रैकेट के साथ जुड़ने के बाद, संबंधित व्यक्ति की तस्करी करना मजबूरी हो जाती है। हत्थे चढ़ी महिला तस्कर ने पुलिस को ऐसी ही कुछ जानकारियां दी हैं। तस्करी में आना-कानी करने पर धमकाने का भी बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि प्रकरण की गहराई से छानबीन की जा रही है। उधर, प्रयागराज के रहने वाले चंद्रकांत गौतम से पूछताछ और उससे जुड़ी जानकारियां खंगालने के बाद पुलिस के हाथ कई चौंकाने वाले सुराग लगे हैं। संबंधित रैकेट के बारे में भी पुलिस को काफी कुछ जानकारियां हासिल हुई हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही पुलिस की ओर से इस मामले में बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है।