Sonbhadra News: वरूण गांधी के बयान पर बोले कृषि मंत्री- भारत माता की जय में ही सबकी जय

Sonbhadra News: लगातार अपनी ही पार्टी के विचाराधारा विरोधी बयान के चलते कहीं, लोकसभा चुनाव में टिकट कटने की तो स्थिति नहीं बन रही, इस सवाल पर उन्होनें चुप्पी साध ली।

Update:2023-11-01 17:14 IST

Agriculture Minister Surya Pratap Shahi

Sonbhadra News: सोनभद्र में कृषि विज्ञान केंद्र के लोकार्पण और दो दिवसीय किसान मेला के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे यूपी के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने वरूण गांधी की तरफ से पीलीभीत में दिए गए बयान पर बड़ी बात कही। इसको लेकर पत्रकारों की तरफ से किए गए सवालों पर पहले तो कुछ बोलने से परहेज किया लेकिन अगले ही क्षण उन्होंने कहा भारत माता की जय में ही सबकी जय है। उनके (वरूण गांधी) के परिवार की भी जय कहते हुए, काफी बड़ी बात कह डाली। वहीं, लगातार अपनी ही पार्टी के विचाराधारा विरोधी बयान के चलते कहीं, लोकसभा चुनाव में टिकट कटने की तो स्थिति नहीं बन रही, इस सवाल पर उन्होनें चुप्पी साध ली।

यह है पूरा मसला

बताते हैं कि भाजपा सांसद वरूण गांधी ने गत 29 अगस्त को पीलीभीत में एक जनसभा की थी। सभा के दौरान एक साधु के मोबाइल से बात करने को लेकर कसे गए तंज ने जहां उन्हें खासी चर्चा दिलाई थी। वहीं, इस दौरान उन्होंने ऐसा न हो कि कोई आए, भारत माता की जय। जय श्री राम बोले और आप उसको वोट दे दें। कहकर नई बहस छेड़ दी थी। वरूण गांधी की तरफ से दिए गए बयानों पर भाजपा के कद्दावर अब तक किसी भी तरह की टिप्पणी से परहेज कर रहे थे। सोनभद्र में भी पत्रकारों ने कृषि मंत्री से वरूण गांधी के भारत माता की जय वाले बयान पर उनकी राय जाननी चाही तो उन्होंने भी इस पर पहले कुछ भी बोलने से परहेज किया लेकिन अगले ही पल, उन्हांने भारत माता की जय में ही सबकी जय और उनके परिवार की भी जय। कहकर, अपनी पार्टी के नीतियों, सिद्धातों और लोकसभा चुनाव 2024 के एजेंडे पर भी सीधी मुहर लगा दी।

डा. संकठा प्रसाद सिंह के नाम से जाना जाएगा सोनभद्र का कृषि विश्वविद्यालय:

सोनभद्र में किसानों को उन्नत बीज के साथ ही, खेती के लिए त्वरित तौर पर नवीनतम तकनीक की उपलब्धता सुनिश्चित हो, इसके लिए संचालित किए गए कृषि विज्ञान केंद्र के नामकरण को भी बुधवार को मूर्तरूप दे दिया गया। कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने बताया कि ठाकुर संकठा प्रसाद सिंह एक समाज सुधारक थे। कृषक समाज को जागरूक करने में उनकी अहम भूमिका थी। किसान हित में कई समस्याओं का समाधान कराया। इसके लिए सोनभद्र के कृषि विज्ञान केंद्र का नामकरण ठाकुर संकठा प्रसाद सिंह के नाम से किया जा रहा है।

डा. संकठा की सौवीं जयंती पर सोनभद्र को दी गई अनुपम भेंट: मंत्री

मंत्री ने कहा कि उनके जन्म का यह सौंवां वर्ष है। इस नाते उनको लेकर सोनभद्र के लोगों को एक अनुपम भेंट प्रदान की गई है। कहा कि इस केंद्र के जरिए किसानों को उन्नत तकनीक, नवीनतम तरीके से खेती के लिए जागरूक किया जाएगा। सोनभद्र के बड़े हिस्से में धान की खेती नहीं हो सकती, इसलिए दलहन-तिलहन और श्री अन्न को लेकर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। सब्जियों के महंगे दाम पर कहा कि वह किसानों से अपील करते हैं कि वह आगे आएं और ज्यादा से ज्यादा सब्जी उत्पादन करें ताकि दाम नियंत्रित किया जा सके। टमाटर की फसल नुकसानी पर कहा कि उनके लिए वाराणसी के जरिए बाजार की व्यवस्था की गई है। कहा कि एक्सपोर्ट के लिए भी जिस किसान को मदद की जरूरत है, उन्हें सरकार मदद देगी।

Tags:    

Similar News