Sonbhadra News: सोनभद्र में अतुल सुभाष जैसे प्रकरण के दावे के बीच पुलिस का बड़ा बयान, मामले में कार्रवाई नहीं चाहते परिजन

Sonbhadra News: मामले में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह का कहना है कि प्रकरण को लेकर परिजनों की तरफ से मामले में किसी तरह की कार्रवाई न चाहने की तहरीर पुलिस को सौंप गई है।;

Update:2025-03-24 21:33 IST

Sonbhadra News: जिले में भी इंजीनियर अतुल सुभाष जैसे प्रकरण के किए जा रहे दावे और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे, खुदकुशी करने वाले युवक की कथित वीडियो को लेकर पुलिस का बड़ा बयान सामने आया है। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह का कहना है कि प्रकरण को लेकर परिजनों की तरफ से मामले में किसी तरह की कार्रवाई न चाहने की तहरीर पुलिस को सौंप गई है।

बताते चलें कि रामसिंह पुत्र धनेश सिंह निवासी जिगना कैथी, थाना राबर्ट्सगंज की तरफ से पुलिस को एक तहरीर दिए जाने की बात सामने आई थी। कथित तहरीर में राम सिंह की तरफ से अवगत कराया गया था कि उनके बेटे तूफान सिंह का विवाह 19 अप्रैल 2017 को राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के देवरी गांव की रहने वाली एक युवती से हुआ था। आरोप लगाया गया था कि उसकी पत्नी उनके परिवार के साथ तालमेल नहीं बिठा पा रही थी। इसके चलते उनके बेटे-बहू के बीच विवाद की स्थिति बनी रहती थी। बेटे की पत्नी अक्सर मायके चली जाती थी।

पत्नी-साले से फोन पर बात के दौरान जहर निगलने का किया जा रहा दावा

काफी समझाने-बुझाने केबाद वह ससुराल वापस लौटती थी। कथित तहरीर में दावा किया गया था कि पति से विवाद के बाद वह मायके चली गई। काफी बुलाने के बाद भी वापस नहीं आई। आरोप लगाया गया था कि उसके बेटे को उसकी पत्नी ने काफी बुरा भला कहा, सवाल उठाए। दावा किया गया था कि घटना के दिन यानी 24 फरवरी को युवक मोबाइल पर अपनी पत्नी से बात कर रहा था। बात करते वक्त उसकी पत्नी और साले ने उसे कुछ ऐसा कहा जिससे क्षुब्ध होकर उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इसके चलते 26 फरवरी 2025 को उसकी मृत्यु हो गई।

मृतक की मोबाइल से किसी ने वीडियो कर दिया था वायरल

अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने राबटर्सगंज कोतवाली पहुंचकर एक तहरीर सौंपी है। जिसमें उनकी तरफ से अवगत कराया गया है कि 4 फरवरी को युवक की पत्नी मायके चली गई थी। 23 फरवरी को युवक ने वीडियो बनाई और 24 फरवरी को खेत में जाकर जहर निगल लिया उपचार के लिए उसे वाराणसी ले जाया गया जहां उसकी 26 फरवरी को मौत हो गई। इस दौरान किसी ने उसकी मोबाइल से वीडियो वायरल कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि परिजनों ने इस बात की लिखित तहरीर सौंपी है कि वह मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहते।

Tags:    

Similar News