Sonbhadra News: व्यापारियों ने मनाया होली मिलन समारोह, बोले एएसपी-जागृत रखें भाईचारे की भावना

Sonbhadra News: संगठन के जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा ने अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया।;

Update:2025-03-24 20:15 IST

Sonbhadra News (Image From Social Media)

Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के की तरफ से रविवार की रात वैभव इंटरनेशनल में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान अबीर गुलाल के साथ ही फूलों के होली से कार्यक्रम का रंग जमाया गया। बतौर मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने कार्यक्रम में मौजूदगी दर्ज कराई। कहा कि होली पर्व न केवल सारे गिले-शिकवे, भुलाकर एक रहने का संदेश देता है बल्कि यह प्रकृति के अनूठे उल्लास का दर्शन भी कराता है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से भाईचारे की भावना सदैव जागृत रखने की अपील की।

संगठन के जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा ने अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद सभी व्यापारियों और समाज के गणमान्यों ने दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। एक दूसरे का अभिवादन किया। 


जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने व्यापारियों से एक दूसरे के बीच मनमुटाव गिले-शिकवे को भुलाकर व्यापारी हित में काम करने की अपील की। कहा कि होली आपसी भाईचारा प्रेम सौहार्द का त्यौहार है। उत्साह-उमंग का प्रतीक है। बसंती उल्लास की रसधार में भीगोने-भिगाने का पर्व है। 

... दिल खिल जाते हैं ...रंगों में रंग मिल जाते हैं.. पर झूम कर थिरके युवा : 

होली के दिन दिल खिल जाते हैं रंगों में रंग मिल जाते हैं, भोले जी का बड़ा भांग का प्याला.. जैसे गीतों पर लोग देर तक थिरकते रहे। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय का भी सम्मान किया गया। संचालन नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन, आभार जिला महामंत्री प्रीतपाल सिंह ने जताया।

शरद जायसवाल, प्रशांत जैन, कौशल शर्मा ,दीप सिंह पटेल, राजकुमार जायसवाल, अमित अग्रवाल, प्रीतपाल सिंह, सूर्य जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, राजेश जायसवाल, अभिषेक साहू, रवि कुमार जायसवाल, नागेंद्र मोदनवाल, गुरप्रीत सिंह सोखी, कृष्णा सोनी, विनोद जायसवाल, अभिषेक केसरी, पंकज कनोडिया, प्रमोद कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र प्रजापति, दिनेश कुमार सिंह, अमित वर्मा, जसकीरत सिंह, सिद्धार्थ सांवरिया, जसराज सिंह, शुभम चौरसिया, प्रणव चौबे, अर्पण बांका, प्रदीप जायसवाल, अभिषेक सोनी, मुकेश सोनी, कुशाग्र शर्मा ,यशपाल सिंह, धर्मराज सिंह, अजय जैन, प्रमोद राय, प्रतीक केसरी, शिवम केसरी, अमित जायसवाल, विनोद जालान, राजेश मिश्रा सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।

Tags:    

Similar News