Sonbhadra News: सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए दिखेगी यूपी के विकास की झलक, योजनाओं की दी जाएगी जानकारी, तीन दिवसीय कार्यक्रम 25 से
Sonbhadra News: नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी उपायुक्त मनरेगा को सौंपी गई है। इस दौरान प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर तैयार विशेष लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा।;
Sonbhadra News
Sonbhadra News: प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर जिले में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 25 मार्च से 27 मार्च तक चलने वाले इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए जहां भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई जाएगी। वहीं, विकास के विभिन्न सोपान भी प्रदर्शित किए जाएंगे। कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन स्थित पंचायत रिसोर्स सेंटर पर किया जाएगा। इस दौरान प्रभारी मंत्री सहित अन्य मंत्रियों की मौजूदगी भी देखने को मिलेगी।
सेवा, सुरक्षा और सुशासन से जुड़ी उपलब्धियों से कराया जाएगा अवगत:
जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से आठ वर्ष के कार्यकाल के दौरान सेवा, सुरक्षा और सुशासन की दिशा में अर्जित की गई उपलब्धियों से जनसामान्य को अवगत कराने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 25, 26 और 27 मार्च 2025 को विकास भवन स्थित पंचायत रिसोर्स सेन्टर, पर भव्य समारोह आयोजित कर शासन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित किए जाएंगे। पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मध्यान्ह काल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।
कुछ इस तरह तय की गई है कार्यक्रम की रूपरेखा :
पहले दिन आगंतुकों के स्वागत, पंजीकरण और बैठक व्यवस्था नोडल अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण संभालेंगी। प्रातः 10 बजे उद्घाटन सत्र का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया जाएगा। उपाध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग सोहनलाल श्रीमाली बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी उपायुक्त मनरेगा को सौंपी गई है। इस दौरान प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर तैयार विशेष लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा।
नृत्य, गीत-संगीत के जरिए विद्यार्थी दिखाएंगे प्रतिभा :
इस दरम्यान स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अश्वनी कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत सिंह द्वारा कार्यक्रम के प्रतिभागियों, लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा। दोपहर में सांस्कृतिक कार्यक्रम (विद्यार्थियों की प्रस्तुति) की प्रस्तुति होगी। नृत्य, गीत, संगीत के जरिए अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी की तरफ से कार्यक्रम में जरूरी सहयोग दिया जाएगा। दोपहर तीन बजे से पंचायत विभाग, डूडा और नगर निकाय से संबंधित कार्यक्रम होगा। जिला पंचायत राज अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा राजेश उपाध्याय, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका विजय यादव प्रमाण पत्र वितरित करेंगे।
दूसरे दिन इस तरह आयोजित होंगे कार्यक्रम:
दूसरे दिन प्रभारी मंत्री रवींद्र जायसवाल केन्द्र सरकार के 10 वर्ष और प्रदेश सरकार के 08 वर्ष की अवधि में लोकार्पित और शिलान्यास किए गए गए परियोजनाओं की प्रदर्शनी, विभिन्न विभागों की योजनाओं के स्टाल का अवलोकन, नवीन पूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, नव गठित मत्स्य जीवी सहकारी समिति के प्रमाण-पत्र का वितरण, प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृति पत्र का वितरण, दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, उपकरण वितरण, टैबलेट का वितरण, स्वच्छता किट वितरण, मिशन श्रमिक कल्याण के अन्तर्गत श्रमिकों के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं आदि की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम और लोक नृत्य की प्रस्तुति होगी। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आदि के लाभार्थियों को टूलकिट, ऋण वितरण, प्रगतिशील व्यापारियों व लघु उद्यमियों का सम्मान, कृषि विभाग से सम्बन्धित कार्यकम और प्रमाण-पत्र वितरण का कार्य किया जाएगा।
तीसरे दिन समापन सत्र का किया जाएगा आयोजन
तीसरे दिन 27 मार्च को महिला सशक्तिकरण से संबंधित कार्यकम, प्रमाण पत्र का वितरण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से संबंधित कार्यकम, प्रमाण पत्र वितरण, लीड बैंक (बैंकिंग, लोन, इंश्योरेंस) से संबंधित कार्यकम-प्रमाण पत्र वितरण होगा। सांस्कृतिक विभाग में पंजीकृत टोलियों की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। समापन सत्र एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री समाज कल्याण संजीव गोंड़ की मौजूदगी बनी रहेगी।