Sonbhadra News: सोनभद्र के लाल को ’रोबोटिक जीआई सर्जरी’ में महारत, जापान जाकर सीखी नई तकनीक, एशिया की तीन चिकित्सकीय टीम में बनाई जगह
Sonbhadra Latest News: डॉ प्रशांत फिलहाल दिल्ली में एक बड़े चिकित्सा ग्रुप से जुड़े हुए हैं और एंडोस्कोपिक-लैप्रोस्कोपिक सर्जरी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।;
Sonbhadra News in Hindi: सोनभद्र के लाल डॉ. प्रशांत शुक्ला ने रोबोटिक जीआई सर्जरी के क्षेत्र में महारत हासिल करने में कामयाबी पाई है। उसने यह उपलब्धि, जापान से जुड़ी एक फेलोशिप से जुड़कर पूरी की और जीआई सर्जरी में दक्षता हासिल करने वाली एशिया की तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम में एक होने का गौरव प्राप्त है। भारत में इसके गिने-चुने विशेषज्ञ और कम दर्द-कम चीरफाड़ के सर्जरी की तेजी से बढ़़ती मांग को देखते हुए सोनभद्र के साथ ही, पूरे देश के लिए इसे बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। डॉ प्रशांत फिलहाल दिल्ली में एक बड़े चिकित्सा ग्रुप से जुड़े हुए हैं और एंडोस्कोपिक-लैप्रोस्कोपिक सर्जरी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
जापानीज सोसाइटी ऑफ इंडोस्कोपिक सर्जरी (जेएसईएस) तथा इंडोस्कोपिक और लैप्रोस्कोपिक सर्जन ऑफ एशिया (इल्सा) की तरफ से संयुक्त रूप से जापान के कंजावा मेडिकल यूनिवर्सिटी में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी की फेलोशिप आयोजित किए गए थे। इसके लिए एशिया के तीन चिकित्सकों का चयन किया गया था जिसमें भारत से सोनभद्र के जिला मुख्यालय (राबटर्सगंज) निवासी 35 वर्षीय डा. प्रशांत शुक्ला को आमंत्रित किया गया था।
इसके क्रम में पिछले दिनों जापान में 15 दिन की फेलोशिप में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल यानी आंतों से जुड़़़ी जटिल सर्जरी को रोबोट के सहयोग से किए जाने की तकनीक समझाई-सिखाई गई।
भारत में गिने-चुने चिकित्सकों के पास ही है यह दक्षता
आंतों से जुड़ी जटिल सर्जरी प्रक्रियाओं को आसान बनाने के लिए जहां आधुनिक युग में रोबोटिक जीआई सर्जरी पर जोर दिया जा रहा है। वहीं, भारत में अभी इस सर्जरी की दक्षता गिने-चुने चिकित्सकों के पास ही उपलब्ध है। ऐसे समय में डा. प्रशांत का, इस फेलोशिप के लिए चयन होना और संबंधित सर्जरी में दक्षता हासिल करना बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
इससे पहले डॉ शुक्ला एडवांस लैप्रोस्कोपिक सर्जरी-रोबोटिक सर्जरी की फेलोशिप हासिल कर चुके हैं। इंडियन एसोसिएशन आफ गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल इंडोस्कोपिक सर्जन की फेलोशिप डा. शुक्ला को मिल चुकी है। इससे पहले अमेरिकन कॉलेज आफ सर्जन की तरफ से उन्हें ट्रामा लाइफ सपोर्ट प्रोवाइडर के रूप में प्रशिक्षित किया गया था। बता दें कि रोबोटिक जीआई सर्जरी एक तरफ से न्यूनतम दर्द और न्यूनतम चीरफाड़ वाली सर्जिकल प्रक्रिया है जो जटिल गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल प्रक्रियाओं को करने के लिए रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम का प्रयोग करती है।
अधिवक्ता परिवार से आते हैं प्रशांत, पत्नी प्रसूति रोग विशेषज्ञ
राबटर्सगंज के आरटीएस क्लब के पास के रहने वाले डॉ प्रशांत अधिवक्ता परिवार से आते हैं। उनके दादा रामधनी शुक्ला और पिता प्रेमप्रकाश शुक्ला जिले के प्रमुख अधिक्ताओं में एक रहे हैं। वहीं, उनकी पत्नी डा. आभा मिश्रा प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में सेवाएं दे रही हैं।