Sonbhadra News: सीएम ने सोनभद्र को दी 1054 करोड़ के परियोजनाओं की सौगात, छत्तीसगढ और झारखंड से जुड़ने वाली सड़कों की बदली जाएगी तस्वीर
Sonbhadra News Today: 62 करोड़ की लागत से पुलिस लाइन में 150 पुरूष पुलिस कर्मियों के इलिए हास्टल/बैरक, 8.76 करोड़ की लागत से टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर निर्माण का शिलान्यास कर कई महत्वपूर्ण सौगात दी गई।;
Sonbhadra News in Hindi: सोनभद्र। जिले में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ ने बृहस्पतिवार को 1054 करोड़ से अधिक की लागत वाली कुल 197 परियोजनाओं की सौगात दी। इसमें 356 करोड़ की परियोजनाओं से जहां 68 कार्यों का लोकार्पण किया गया। वहीं, 698 करोड़ से अधिक की लागत वाली कुल 129 परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई। विभिन्न कार्यों के साथ ही, इस बार की सौगात की सबसे खास बात यह रही कि खस्ताहाली से जूझ रहे झारखंड और छत्तीसगढ से जुड़ने वाली सड़कों के भी जीर्णोद्धार के लिए चौड़ीकरण/सुदृढीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया।
129 करोड़ की लागत से से सुधरेगी बार्डर से जुडी सड़कों की सेहत
इस बार के प्रमुख शिलान्यास कार्यों में अंतर्राज्यीय सीमा से जुडी सड़कों का निर्माण शामिल है। 54.10 करोड़ की लागत से एमएमबीसीबी मार्ग (एमडीआर) के किमी 39 से असनहर, बनवासी सेवा आश्रम होते हुए छत्तीसगढ़ बार्डर तक (अन्य जिला मार्ग) के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जाएगा। वहीं, 49.95 करोड़ की लागत से, क्षतिग्रस्त पड़ी तेलगुड़वा से कोन होते हुए झारखंड सीमा तक गई सड़क पर किमी एक से 20 तक (खनन क्षेत्र तक सीसीबीसी रोड) का कार्य कराया जाएगा।
वहीं, 24.86 करोड़ की लागत से कचनरवा से बागेसोती होते हुए झारखंड से जुड़ने वाले सीमा मार्ग का भी चौड़ीकरण और सुदृढीकरण किया जाएगा। इसके अलावा 23.34 करोड़ की लागत से बाड़ी, बग्धानाला, पांचूडीह कजरहट होते हुए अम्माटोला मार्ग का निर्माण कराया जाएगा।
कलेक्ट्रेट को मिलेगा आडिटोरियम, मेडिकल कालेज में खुलेगा नर्सिंग कॉलेज
249.99 करोड़ की लागत से निर्मित राजकीय मेडिकल कालेज का लोकार्पण करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने, कॉलेज परिसर में 9.97 करोड़ की लागत से नर्सिंग कालेज की आधारशिला रखी। वहीं, 22.93 करोड़ की लागत से कलेक्ट्रेट परिसर में आडिटोरियम निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया।
18.86 करोड़ की लागत से अमृत-2 योजना के तहत नगर पंचायत घोरावल के लिए पेयजल योजना, 9.65 करोड़ की लागत से नवसृजित तहसील ओबरा के लिए अनावासीय भवन, 9.62 करोड़ की लागत से पुलिस लाइन में 150 पुरूष पुलिस कर्मियों के इलिए हास्टल/बैरक, 8.76 करोड़ की लागत से टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर निर्माण का शिलान्यास कर कई महत्वपूर्ण सौगात दी गई।
इन प्रमुख कार्यों का किया गया लोकार्पण
राजकीय मेडिकल कॉलेज के अलावा सीएम ने, 9.74 करोड़ की लागत से निर्मित ड्रग वेयर हाउस, 5.05 करोड़ की लागत से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नगवां एवं घोरावल में एकेडमिक ब्लाक एवं हास्टल, 4.35 करोड़ की लागत से 48वीं आई.आर. वाहिनी में 300 व्यक्तियों के रहने के लिए बहुद्देशीय हाल एवं एमटी कार्यालय, 3.25 करोड़ की लागत से नगर पंचायत अनपरा के कल्याण मंडप का लोकार्पण किया गया।