Sonbhadra News: सोन नदी में बड़ा हादसा, तेज बहाव की चपेट में आकर जीजा-साले सहित चार बहे, ग्रामीणों ने एक को बचाया, तीन डूबे

Sonbhadra News: सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी संजीव कटियार के साथ ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई और गोताखोरों की मदद नदी में डूबे अशोक, उसके जीजा दीपक और मौसेरी बहन शिवानी की तलाश में जुट गई।;

Update:2023-10-31 15:04 IST
मौके पर मौजूद पुलिस (सोशल मीडिया)

Sonbhadra News: सोनभद्र जनपद के चोपन थाना क्षेत्र के अम्माटोला के पास सोन नदी में मंगलवार यानी कि आज बड़ा हादसा हो गया। नदी में नहाते समय तेज बहाव की चपेट में आकर जीजा-साले सहित चार लोग बह गए। ग्रामीणों ने एक को बचा लिया, जबकि मासूम समेत तीन नदी की गहराई में समा गए। घटना की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। सीओ संजीव कटियार की मौजूदगी में पुलिस टीम गोतोखारों की मदद से नदी में डूबे तीनों की तलाश में जुटी हुई थी। वहीं, परिजन और ग्रामीण किसी चमत्कार की उम्मीद नदी की तरफ टकटकी लगाए हुए हैं।


बताते हैं कि चोपन थाना अंतर्गत डाला क्षेत्र के अम्मा टोला में एक पिरवार में मांगलिक कार्यक्रम आयोजित करवाया गया. जिसमें नाते-रिश्तेदारी के लोग जुटे हुए थे। मंगलवार की दोपहर अम्माटोला निवासी आशीष मौर्या 14 वर्ष पुत्र आशीष, उसके जीजा दीपक 25 वर्ष लालचंद निवासी मुठेर, थाना राबटर्सगंज, उसके मौसेरी बहन शिवानी 6 वर्ष पुत्री जितेंद्र निवासी टंडवा, जिला गढ़वा, झारखंड और रोहित उर्फ 12 वर्ष पुत्र अशोक मौर्या निवासी अम्माटोला सहित छह लोग सोन नदी में नहाने के लिए गए हुए थे। उपरोक्त चारों साथ नदी के अंदर नहा रहे थे। जबकि दो लोग नदी के किनारे पर बैठकर नहा रहे थे। बताते हैं कि नहाते समय आशीष सहित चार अचानक नदी की तेज धारा की चपेट में आ गए। एक दूसरे को बचाने के चक्कर में चारों बहने लगे। यह देख दूसरे लोगों ने शोर मचाया तो भागते हुए पहुंचे ग्रामीणों ने नदी की धारा से रोहित को सुरक्षित निकाल लिया लेकिन, शेष तीन उसकी गहराई में समा गए। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी संजीव कटियार के साथ ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई और गोताखोरों की मदद नदी में डूबे अशोक, उसके जीजा दीपक और मौसेरी बहन शिवानी की तलाश में जुट गई।

संदिग्ध हाल मे फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव

घोरावल थाना क्षेत्र के महांव गांव में एक विवाहिता का शव संदिग्ध हाल में लटकता पाए जाने का मामला सामने आया है। मायके पक्ष की तरफ से मामले को संदेहास्पद बताते हुए, पुलिस ने छानबीन की गुहार लगाई गई है। बताया गया कि मिर्जापुर जिले के मड़िहान निवासी रेशमा 24 वर्ष की शादी छह वर्ष पूर्व घोरावल थाना क्षेत्र के महांव गांव निवासी रोहित भारती के साथ हुई थी। गत जनवरी माह में बीमारी के चलते उसके पति की मौत हो गई। वहीं, सोमवार की देर शाम रेशमा का शव उसके कमरे में फंदे से लटकता पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। पति की मौत के नौ माह बाद, पत्नी की भी मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। 

Tags:    

Similar News