Sonbhadra: हेरोइन की होम डिलीवरी करने वाले रैकेट का खुलासा, मां-बेटे चला रहे थे गिरोह

Sonbhadra: मौके से एक प्लास्टिक में बंधी हुई 340 पुड़िया हेरोइन, आठ प्लास्टिक के बंद पैकेट बरामद किए गए। पाए गए मादक पदार्थ का कुल वजन 25.85 ग्राम मिला जिसकी बाजारू कीमत ढाई लाख बताई जा रही है।

Update:2024-12-30 18:21 IST

हेरोइन की होम डिलीवरी करने वाले रैकेट का खुलासा (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: जिला मुख्यालय पर जरूरतमंदों को होम डिलीवरी के जरिए हेराईन पहुंचाने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। मां-बेटे की तरफ से चलाए जाने वाले इस गिरोह के खुलासे के साथ ही ढाई लाख की हेरोइन बरामद की गई है। वहीं, मां को गिरफ्तार कर लिया गया है। बेटे और दोस्त की तलाश जारी है। पकड़ी गई तस्कर का पूछताछ के बाद धारा 8/21/27(।)/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर दिया गया।

अखाड़ा महाल के कार्नर वाले मकान से संचालित हो रहा था गिरोह

बताया जा रहा है कि यह गिरोह जिला मुख्यालय स्थित ब्रह्मबाबा कालोनी के कार्नर वाली गली (अखाड़ा महाल) स्थित शिवम केशरी के मकान से संचालित हो रहा था। मिली सूचना के आधार पर रविवार की देर रात प्रभारी निरीक्षक राबटर्सगंज सत्येंद्र कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक एसओजी/सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार सिंह और शहर चौकी इंचार्ज कमलनयन दूबे की अगुवाई वाली टीम ने छापेमारी की तो मौके से ऊषा देवी 52 वर्ष पत्नी सुमंत गिरि निवासी परसिया पकरहट थाना पन्नूगंज पकड़ी गईं। पूछताछ में सामने आया हेरोइन तस्करी से जुड़े कारबार का संचालन छोटा बेटा अंशू उर्फ गोलू गिरि और बेटे का दोस्त गोलू का साथी सागर सोनकर द्वारा किया जाता है।

हेरोइन को सुखाकर बनाई जा रही थी पुड़िया

पूछताछ और मौके पर मिली सामग्री से जानकारी मिली कि चम्मच की मदद से हेरोईन को थाली में सुखाकर उसकी पुड़िया बनाई जाती है। फुटकर खरीदारों के लिए पुड़िया उपलब्ध कराई जाती है। वहीं, थोक में बेचने वालो के लिए प्लास्टिक के बडे़ पैकेट में हेरोइन उपलब्ध कराई जाती है। गोलू और सागर राबटर्सगंज और आसपास के इलाके में बाइक के जरिए हेरोइन की डिलेवरी करते हैं।

बिक्री के 70 हजार और 25 ग्राम हेरोइन की गई बरामद

मौके से एक प्लास्टिक में बंधी हुई 340 पुड़िया हेरोइन, आठ प्लास्टिक के बंद पैकेट बरामद किए गए। पाए गए मादक पदार्थ का कुल वजन 25.85 ग्राम मिला जिसकी बाजारू कीमत ढाई लाख बताई जा रही है। पूछताछ में पकड़ी गई महिला ने पुलिस को बताया कि गोलू और सागर ही बाहर से हेरोइन लाते हैं और उसे पुड़िया-पैकेट में रखकर, लोगों को बेचते/डिलीवरी करते हैं। पुलिस की तरफ से इस दौरान हेरोइन बिक्री के 70 हजार बरामद किए जाने का भी दावा किया गया है।

मां गिरफ्तार, बेटा और उसके दोस्त की तलाश जारी

पुलिस के मुताबिक प्रकरण में उषा देवी पत्नी सुमंत गिरी निवासी परसिया पकरहट थाना पन्नूगंज हालपता ब्रह्म बाबा के कार्नर वाली गली अखाड़ा मुहाल थाना राबर्टसगंज को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, अंशु उर्फ गोलू गिरी तथा गोलू के दोस्त सागर सोनकर पुत्र स्व. सोनकर निवासी ब्रह्मनगर थाना राबटर्सगंज की तलाश जारी है। सागर का अच्छा खासा आपराधिक इतिहास भी पाया गया है। पुलिस का दावा है कि वर्ष 2020 में उसके खिलाफ राबटर्सगंज थाने में गिरोह बनाकर मारपीट, 2021 में गिरोह बनाकर मारपीट करने, जानलेवा हमला, सामान उठा ले जाने का मामला दर्ज किया गया था। पहली बार मादक पदार्थ की तस्करी में उसका नाम सामने आया है।

Tags:    

Similar News