Sonbhadra: 'समाज की एकजुटता और शिक्षा की तरक्की पर दें ध्यान, खुल जाएंगे सारे रास्ते', मेधावियों-बुजुर्गों का हुआ सम्मान
Sonbhadra News: कार्यक्रम में हाईस्कूल, इंटर, यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, नीट, आईआईटी के टॉपरों को नालंदा-तक्षशिला स्मृति चिन्ह, मौर्य अनमोल रत्न से सम्मानित किया।;
Sonbhadra News: जिला मुख्यालय स्थित कुशवाहा भवन पर मंगलवार को दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कुशवाहा समाज के उत्थान और संवर्धन पर चर्चा करने के साथ ही, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने तथा सफलता अर्जित करने वालों को पुरस्कृत/सम्मानित कर हौसला बढाया गया। साथ ही, ऐसे लोगों से समाज के युवाओं-छात्रों को सीख लेते हुए आगे बढ़़ने की नसीहत दी गई।
बतौर मुख्य अतिथि शिक्षाविद् काशी विद्यापीठ के प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार और आयोजन समिति के संरक्षक सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार ने कहा सशक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए प्रत्येक नागरिक को शिक्षित होना जरूरी है। जरूरत है रोजगार परक शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की। कहा कि, जहां नियमित दिनचर्या, समय का सही प्रबंधन तरक्की का मार्ग प्रशस्त करता है। वहीं, शिक्षा एक ऐसी कुंजी है, जिससे सफलता के सारे रास्ते खुल जाते हैं। उदयनाथ कुशवाहा, राम गोविंद कुशवाहा, राजा राम सिंह, बालेश्वर सिंह, झरीलाल कुशवाहा ने छात्रों को नियमित अध्ययन, लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए अनुशासनिक जीवन जीने की सीख दी। समिति अध्यक्ष मोहन कुशवाहा, प्रधान संयोजक प्रवीण कुशवाहा ने समिति के उद्देश्यों पर रोशनी डाली।
'सभी को ध्यान देना होगा'
संचालन कर रहे सचिव डॉ. संजय कुमार सिंह ने समाज के बड़े-बुजुर्गों से शिक्षा के क्षेत्र में लोगों को उत्साहित करने के लिए आगे आने का आह्वान किया। कहा कि, 'नई पीढ़ी में कुछ नया कर आगे बढ़ने का जज्बा पैदा करने के लिए, सभी को ध्यान देना होगा। रविकांत कुशवाहा, डॉ. दिनेश सिंह, शशिकांत वर्मा ने दीपोत्सव में उत्साह, उमंग और भाईचारे का पर्व बताया। कहा कि, ज्ञान का दीपक चारों तरफ फैले, इस पर ध्यान देने की जरूरत है। रवि शावक और डॉ ओमप्रकाश मौर्य ने सभी का आभार ज्ञापित किया।
टॉपरों, समाज को सही दिशा देने वालों का किया गया सम्मान
कार्यक्रम में हाईस्कूल, इंटर, यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, नीट, आईआईटी के टॉपरों को नालंदा-तक्षशिला स्मृति चिन्ह, मौर्य अनमोल रत्न से सम्मानित किया। वहीं समाज को सही दिशा देने वाले चारों विधानसभा क्षेत्रों से एक-एक बुजुर्गों को धम्म चक्र स्मृति चिन्ह व मौर्य गौरव रत्न से सम्मानित किया गया।
इन्हें-इन्हें किया गया सम्मानित
टॉप टेन लिस्ट में जगह बनाने वाले यूपी बोर्ड हाईस्कूल के अमन मौर्या, आकाश मौर्य, हर्ष मौर्य, अमित कुमार मौर्य, अजय कुमार मौर्य, अविनाश सिंह, अभिषेक कुमार मौर्य, सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल की वर्षा मौर्या, यूपी बोर्ड इंटर की अलका मौर्या, श्वेता मौर्य, अविनाश मौर्य, दीपक कुमार सिंह, विशाल कुमार मौर्य को मौर्य अनमोल रत्न तथा नालंदा-तक्षशिला स्मृति चिन्ह से नवाजा गया। वहीं सामाजिक एकता और मौर्य-कुशवाहा समाज की एकजुटता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जोखन प्रसाद, डा. सत्यनारायण सिंह, इं. दशरथ सिंह, रेनू कुशवाहा को मौर्य गौरव रत्व व धम्म चक्र स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।