Sonbhadra News: हाथ-पैर तोड़ सिखाना चाहते थे सबक, कर दी कुल्हाड़ी से वार कर हत्या, रामलखन हत्याकांड का खुलासा

Sonbhadra News रामलखन हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने दावा किया है कि हत्यारों ने पुरानी रंजिश के मामले में हाथ-पैर तोड़़कर सबक सिखाने का प्लान बनाया था लेकिन नशे की हालत में होने के कारण कुल्हाड़ी से सिर पर वारकर हत्या कर दी।

Update:2024-11-06 21:23 IST

 Sonbhadra News ( Pic- News Track)

Sonbhadra News: बीजपुर थाना क्षेत्र के बीजपुर पुनर्वास प्रथम गांव में दीपावली की रात हुए सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर लिया गया है। रामलखन हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने दावा किया है कि हत्यारों ने पुरानी रंजिश के मामले में हाथ-पैर तोड़़कर सबक सिखाने का प्लान बनाया था लेकिन नशे की हालत में होने के कारण कुल्हाड़ी से सिर पर वारकर हत्या कर दी। प्रकरण में पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया। दूसरा आरोपी फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश जारी है। पकड़े गए आरोपी का बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत चालान कर दिया गया।

बताते चलें कि रामलखन बैगा दीपावली की रात जंगल किनारे बने नए घर पर सोने के लिए गया था। सुबह उसका घर के पीछे वाले हिस्से में करीब सौ मीटर की दूरी पर खून से लथपथ शव पाए जाने से सनसनी फैल गई थी। बेटे ने हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। एएसपी ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने प्राथमिक जांच के आधार पर मिली जानकारी के क्रम में दीपावली की शाम मृतक को कुछ दोस्तों के साथ नशे की हालत में घूमते देखे जाने का दावा किया गया था। बताते हैं कि इस इनपुट के आधार पर पुलिस आगे बढ़ी तो घटना की परत दर परत खुलती चली गई।

पुलिस का दावा है कि मंगलवार की रात प्रभारी निरीक्षक बीजपुर अखिलेश मिश्रा अपनी टीम के साथ क्षेत्र में निकले हुए थे। उसी दौरान रामलखन बैगा हत्याकांड को लेकर मिली सूचना के आधार पर सिरसोती गांव से होकर गुजरी बरन नदी की तरफ जाने वाले रास्ते पर पहुंचे तो वहां दो व्यक्ति संदिग्ध हालत में बैठे दिखाई दिए। पुलिस टीम जैसे ही नजदीक पहुंची। एक आरोपी वहां से भाग निकला। जबकि दूसरे को दौड़ाकर दबोच लिया गया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने स्वयं की पहचान धर्मजीत पंडो उर्फ सोनू पुत्र स्व. रामअधीन पंडो निवासी पुनर्वास प्रथम के रूप में बताई। वहीं, फरार हुए साथी का नाम धनुषधारी उर्फ बबुआ पुत्र स्व. हरिप्रसाद निवासी पुनर्वास प्रथम होने की जानकारी दी।

की गई गहन पूछताछ तो सामने आई चौंकाने वाली जानकारी

पकड़े गए व्यक्ति को थाने लाकर गहनता से पूछताछ की गई तो रामलखन बैगा हत्याकांड से जुड़ी कड़ियां एक-एक कर खुलती चली गईं। पुलिस के मुताबिक हुई पूछताछ के दौरान हत्थे चढ़े आरोपी ने बताया कि छह-सात साल पुरानी रंजिश को लेकर उसके और उसके साथी ने रामलखन का हाथ-पैर तोड़कर सबक सिखाने का प्लान बना रखा लेकिन घटना के वक्त नशे की हालत में होने के कारण, उन लोगों ने कुल्हाड़ी उसके सिर पर दे मारा जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के बाद पकड़े गए आरोपी का हत्या से जुड़ी धाराओं के तहत चालान कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News