Sonbhadra: हाइवे पर लूट, गो-शराब तस्करी करने वालों पर शिकंजा, 12 के खिलाफ केस दर्ज
Sonbhadra:अलग-अलग थानों में चार गैंग लीडरों सहित 12 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। सभी आरोपियों को खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज होने के दावे किए गए हैं।
Sonbhadra News: हाइवे पर वाहनों को रोककर लूटपाट करने, गो तस्करी और शराब तस्करी को लेकर, रविवार को पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। अलग-अलग थानों में चार गैंग लीडरों सहित 12 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। सभी आरोपियों को खिलाफ पहले से कई संगीन मामले दर्ज होने के दावे किए गए हैं।
लूटपाट करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों पर लगा गैंगस्टर
प्रभारी निरीक्षक दुद्धी मनोज कुमार सिंह की तरफ से गैंगस्टर एक्ट के तहत दुद्धी कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है। उनकी ओर से अवगत कराया गया है कि मुन्ना गुप्ता उर्फ मुन्ना साव निवासी रमना, झारखंड का एक सक्रिय गिरोह है। अमरजीत चौधरी, विक्की चौधरी निवासी गटियांव थाना यदुनाथपुर, जिला रोहतास, बिहार, चंदन कुमार नवासी पिपरी कला थाना विशुनपुरा, जिला गढ़वा, झारखंड, भोला मेहता निवासी खरसोता, थाना मझियांव, जिला गढ़वा, झारखंड गिरोह के सक्रिय सदस्य है। यह गिरोह हाइवे पर लूट, चोरी, हत्या का प्रयास, छेड़खानी जैसे आपराधिक कृत्यों को करने में लगा हुआ है। गैंगचार्ट डीएम के यहां से अनुमोदित होने के बाद पांचों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई।
शराब तस्करी-गो तस्करी में सात पर दर्ज हुआ मामला
इसी तरह प्रभारी निरीक्षक करमा राजकुमार सिंह ने शराब तस्करी के मामले में गैंग लीडर अब्दुल रसीद निवासी मुस्वाड़ी थाना चंबा, मुलखराज निवासी धनेली लेसुई थाना भजराडु, बलदेव निवासी चटोगा लेसुई थाना भजराडु जिला चांबा, हिमांचल प्रदेश के खिलाफ करमा थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक की ही तहरीर पर, गो तस्करी के मामले में गैंग लीडर बताए जा रहे आजाद और गिरोह के सक्रिय सदस्य छोटू यादव उर्फ सुरेश यादव निवासी पगिया थाना करमा को गैंगस्टर एक्ट के मामले में नामजद करते हुए, छानबीन शुरू कर दी गई है। गो तस्करी के ही एक अन्य मामले में शाहगंज थाने में भी गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक वंदना सिंह की तहरीर पर गैंग लीडर जफरूद्दीन अंसारी निवासी तौड़ी थाना भगवानपुर, जिला कैमूर बिहार और गिरोह के सदस्य बताए जा रहे अरविंद कुमार यादव निवासी निरंजनपुर थाना चैनपुर जिला कैमूर बिहार को नामजद करते हुए, कार्रवाई की जा रही है।