Sonbhadra News: मारपीट में युवक की मौत पर घंटों हंगामा, छह घंटे तक रोके रखा शव, उपचार में लापरवाही का आरोप

Sonbhadra News Today: आजाद समाज पार्टी के लोगों ने जिला अस्पताल में आए दिन लापरवाही के चलते मरीजों की होने वाली मौत की तरफ ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की।

Update:2024-09-23 18:11 IST

Sonbhadra Robertsganj Kotwali Ruckus By Azad Samaj Party

Sonbhadra News Today:राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के घुआस कला गांव में दो दिन पूर्व हुई मारपीट के दौरान घायल युवक की सोमवार को उपचार के दौरान हुई मौत को लेकर लोगों ने घंटों हंगामा किया। परिवार के लोगों, ग्रामीणों के साथ आजाद समाज पार्टी के लोगों ने जिला अस्पताल (मेडिकल कॉलेज) में उपचार को लेकर लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाते हुए, कार्रवाई की आवाज उठाई। लगभग 6 घंटे तक रह-रह कर हंगामे की स्थिति बनी रही। पुलिस ने मारपीट और इसके चलते हुई मौत के मामले में कड़ी कार्रवाई का भरोसा देने के साथ ही, परिवार के शेष घायल व्यक्तियों के उपचार में हर संभव मदद का भरोसा दिया, तब जाकर नाराजगी जता रहे लोग शांत हुए।

प्रकरण में जिलाधिकारी से भी हस्तक्षेप की लगाई गई गुहार

प्रकरण को लेकर आजाद समाज पार्टी के लोगों ने जिलाध्यक्ष रविकांत की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्र को जिलाधिकारी को संबोधित शिकायती पत्र सौंपा और जिला अस्पताल में आए दिन लापरवाही के चलते मरीजों की होने वाली मौत की तरफ ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। ताजा प्रकरण को लेकर भी जांच कराते हुए कार्रवाई की मांग उठाई गई।


यह था घटनाक्रम

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के घुआस कला गांव में गत शनिवार की रात गांव के ही दबंग किस्म के लोगों ने, घर में घुसकर एक दलित परिवार की बेरहमी से पिटाई कर दी थी। इस मारपीट में दंपति और उनके बेटे-बहू गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तत्कालीन समय में छेड़खानी के विरोध पर मारपीट का मामला सामने आया था। हालांकि क्षेत्राधिकार डॉक्टर चारू द्विवेदी का कहना था कि मामले की जांच में छेड़खानी का आरोप की पुष्टि नहीं हुई है। बच्चों के विवाद को लेकर मारपीट की बात सामने आई है। कर के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

उपचार के दौरान घर के मुखिया की हुई मौत तो भड़क उठा गुस्सा 

मारपीट में घायल गुड्डू 40 वर्ष पुत्र चन्नूल, पत्नी निर्मला, बेटा दिनेश 22 वर्ष और पुत्रवधू संजू 20 वर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार की सुबह नौ गुड्डू की जिला अस्पताल में ही उपचार के दौरान मौत हो गई। इस बात की खबर जैसे ही लोगों को लगी उनका गुस्सा भड़क उठा। उनका आरोप था कि जिला अस्पताल में उपचार के दौरान लगातार लापरवाही बरती गई जिसके चलते गुड्डू की मौत हो गई। ग्रामीणों में गुस्सा इस बात का भी था कि परिवार के जितने प्रमुख सदस्य थे वह मारपीट में घायल हो गए। घर के मुखिया की मौत हो गई। परिवार में छोटे-छोटे बच्चे ही सही सलामत बचे हुए थे। परिवार को मदद उपलब्ध कराने की बजाय लगातार लापरवाही बरती गई जिससे एक की जान चली गई। एक और की हालत जिंदगी-मौत के बीच जूझने वाली बनी हुई है।

लगातार पेट दर्द की शिकायत पर भी नहीं दिया गया ध्यान 

प्रकरण को लेकर जिला अस्पताल पर लगभग 3 घंटे तक चले धरना-प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रविकांत का कहना था कि गुड्डू के पेट में शाम से दर्द हो रहा था। वह और उसकी पत्नी बार-बार डाक्टरों को निवेदन कर रहे थे। बावजूद डॉक्टरों ने उन्हें सिर्फ नर्सों के सहारे छोड़ दिया। इसके चलते गुड्डू की मौत हो गई। उनका कहना था कि लापरवाही के कारण आये दिन जिला अस्पताल में इस तरह की घटना होती रहती है।

लगाया आरोप, आए दिन बन रही इस तरह की स्थिति 

जिलाधिकारी को दिए गए पत्रक में आरोप लगाया गया है कि मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित होने वाले जिला अस्पताल में आए दिन इस तरह की स्थितियां बन रही हैं। डाक्टर बीमारी की गंभीरता को लेकर ईलाज नहीं करते । इस कारण मरीज गंभीर है या उसकी स्थिति सामान्य है इसकी सही जानकारी सामने नहीं आ पाती और इसके चलते समय से उपचार न मिल पाने के कारण गंभीर मरीजों की मौत हो जाती है ।

उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर कराई जाए मामले की जांच 

प्रकरण को लेकर जहां मारपीट के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं, जिला अस्पताल में उपचार के दौरान बरती गई लापरवाही और आए दिन बन रही इस तरह की स्थिति को लेकर डीएम से उच्च स्तरीय जांच करने और संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई गई है। इसको लेकर सोमवार की शाम आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रविकांत सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा और मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Tags:    

Similar News