Sonbhadra: 38वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज, पहले मैच में बिहार ने 150 रनों से यूपी को हराया

Sonbhadra: जवाबी पारी खेलने उतरी लखनऊ की टीम को शुरूआत से ही झटके लगने शुरू हो गए और महज 8.2 ओवर में मात्र 31 रन पर पूरी टीम पैवेलियन पहुंच गई।

Update:2024-12-29 17:57 IST

38वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: दुद्धी के टीसीडी क्रीड़ांगन पर खेले जा रहे 38वें अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को शानदार तरीके से आगाज किया गया। इस दिन हुए पहले मुकाबले में बिहार के भोजपुर की टीम ने यूपी के लखनऊ के टीम को 152 रन के भारी अंतर से हराकर अगले दौर में जगह बना ली। यूपी के चार महत्वपूर्ण विकेटों को चटकाकर पहले ही मैच में बड़ी जीत की पटकथा रचने वाले सौरभ को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। सोमवार का मुकाबला सोनभद्र की चोपन और भदोही की टीम के बीच कराया जाएगा।

पिच की नमी के बावजूद भोजपुर के बल्लेबाजों ने दिखाई शानदार बैटिंग

आयोजन समिति के सचिव अंकुर बच्चन के मुताबिक टॉस लखनऊ के कप्तान ने जीता और नमी वाली पिच को देखते हुए क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया लेकिन भोजपुर के बल्लेबाजों ने उनके फैसले को गलत साबित करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 183 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर डाला। साहिल ने जहां छह छक्के और दो चौके के जरिए शानदार 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, ा राज ने एक छक्का और चार चौके की मदद से 26, आशुतोष ने 5 चौके की मदद से 26 और सौरभ ने एक छक्के की मदद से 18 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। लखनऊ के सुशील ने 3.5 ओवर में 21 रन देकर चार और अंजनी ने तीन ओवर में 16 रन देकर एक खिलाड़ी को पैवेलियन की राह दिखाई।

लखनऊ के बल्लेबाजों ने किया निराश, झटकों से नहीं उबर पाई टीम

जवाबी पारी खेलने उतरी लखनऊ की टीम को शुरूआत से ही झटके लगने शुरू हो गए और महज 8.2 ओवर में मात्र 31 रन पर पूरी टीम पैवेलियन पहुंच गई। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज अभिषेक ने दो चौकों की मदद से 10 रन बनाया। वहीं, आदित्य ने पांच रन जो़ड़े। शेष बल्लेबाज आए और गए.़. की तर्ज पर विकेट खोकर लौटते रहे। भोजपुर ने सौरभ ने जहां महज आठ गेंदों में 6 रन खर्च करने के साथ ही, चार महत्वपूण खिलाड़ियों को चलता कर, बल्लेबाजी क कमर तोड़ दी। वहीं, रही-सही कसर कन्हैया ने चार ओवर में 6 रन देकर दो, रुद्र ने तीन ओवर में 16 रन देकर दो और साहिल ने एक ओवर में बिना कोई रन दिए एक विकेट झटककर पूरी कर दी। मैन ऑफ द मैच सौरभ को नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने पुरस्कृत किया। अंपायरिंग सुनील गुप्ता, सागर विश्वकर्मा, कमेंट्री अंकुर बच्चन, रजत राज और स्कोरिंग निशांत मोहन और अयाज ने की।

प्रतियोगिता का शुभारंभ कर अतिथियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

इससे पूर्व दुद्धी विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी रहे श्रवण सिंह गोंड़ ने फीता काटकर 38वें अन्तर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। अतिथियों ने सफेद कपोत उड़ाकर शांति और सौहार्द का संदेश दिया। कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी दोंनों खेल का बढ़ावा देने में लगे हुए हैं। खिलाड़ियों से अपील की कि वह खेल की भावना से खेलें। नगर चेयरमैन कमलेश मोहन ने कहा कि दुद्धी स्थित टीसीडी क्रींड़ागन जिले के खिलाड़ियों के लिए खेल कुंभ का दर्जा रखता है। पूर्व चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि, कमल कानू, राजेंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट, दिलीप पांडेय, टीसीडी अध्यक्ष सुमित सोनी, सचिव अंकुर बच्चन, अमन जायसवाल, निरंजन अग्रहरि, अजित सिंह, रजत राज आदि ने खिलाड़ियों का हौसला ब़ढ़ाया।

जानिए कहां की टीमें कर रहीं प्रतिभागिता, क्या है खास

-प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के साथ ही महाराष्ट्र, झारखंड, मध्य प्रदेश और बिहार राज्य की कुल 20 टीमें प्रतिभाग कर रही है। इसमें मेजबान सीनियर-जूनियर टीम के अलावा यूपी से हिंडालको, लखनऊ, मेरठ, वाराणसी, चोपन, भदोही, ओबरा, बलिया, रावर्टसगंज, रेलवे पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की टीम को प्रतियोगिता में इंट्री मिली है।

- महाराष्ट्र से मुंबई क्रिकेट एकाडमी, बिहार से पटना, भोजपुर, भभुआ, झारखंड राज्य से रांची, मध्य प्रदेश से सिंगरौली और बीना की टीमें दुद्धी स्थित खेल ग्राउंड पर अपना दमखम दिखाएंगी।

-नाक आउट पद्धति पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में 8 टीमों को फाइनल तक का सफर तय करने के लिए चार-चार मैच खेलना होगा। 10 टीमों को बाई का अवसर मिला है, इसलिए इन्हें तीन-तीन मैच ही खेलना होगा।

- मेजबान टीसीडी की जूनियर टीम 13 जनवरी को और सीनियर टीम 16 को अपना पहला मैच खेलेगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष सुमित सोनी और सचिव अंकुर बच्चन के मुताबिक टाईशीट को अंतिम रूप देकर सभी टीमों को ह्वाट्सएप और मेल के जरिये सूचना भेज दी गई।

- सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले को छोड़कर प्रत्येक मैच 20-20 ओवरों का एकदिवसीय होगा। सभी मैच में अंतर्राष्ट्रीय नियम लागू रहेंगे।

- इस इनामी प्रतिस्पर्धा में विजेता टीम को 51 हजार, उपविजेता को 31 हजार नकद के साथ ट्राफी दी जाएगी और प्रतिभागी खिलाड़ियों को आकर्षक व्यक्तिगत पुरस्कारों से नवाजा जाएगा।

Tags:    

Similar News