sonbhadra News: चोरों ने मकान का ताला तोड़कर उड़ाए 50 हजार की नकदी और लाखोें के आभूषण
sonbhadra News: जिला मुख्यालय क्षेत्र में लगातार होती चोरियां और एक का भी खुलासा न होने से बाशिंदों में डर की स्थिति बन गई है। महज वर्ष 2024 के ही मामलों का जिक्र करें तो आए दिन कहीं न कहीं घरों में चोरी या बाइकों की चोरी का मामला सामने आ रहा है।;
sonbhadra News: राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के प्रभापुरम में चोरों ने एक मकान का ताला चटकाकर 50 हजार की नकदी और लाखोें के आभूषण उड़ा लिए। घटना के वक्त पीड़ित परिवार जयपुर घूमने जा रहा था। चोरी के चलते, संबंधित परिवार को रास्ते से वापस होना पड़ा। मामले में पीड़ित की तरफ से बृहस्पतिवार को पुलिस को तहरीर सौंपी गई। प्रकरण में राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की धारा 305, 331(4) के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आए दिन चोरियां होने और उसका खुलासा न होने से लोगों में खौफ बढ़ने लगा है। हालत यह है कि घर पर चंद घंटों के लिए भी ताला लगाने से लोग डरने लगे हैं।
आगरा पहुंचने पर मिली चोरी की सूचना
प्रभापुरम कालोनी निवासी करुणेश चंद्र तिवारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि गत पांच नवंबर को वह जयपुर घूमने के लिए पत्नी तथा बच्चों के साथ शाम 6 बजे घर से निकल गए। छह नवंबर की दोपहर वह आगरा फोर्ट पहुंचे। उसी दौरान उन्हें उनके नौकरानी के पति ने मोबाइल से सूचना दी कि उनके घर में चोरी हो गई है। चोरी की सूचना मिलते ही वह परिवार सहित वापस लौट पड़े। रात एक बजे के करीब घर पहुंच कर चोरी गए सामानां की छानबीन की तो पता चला कि दोनों आलमारी के लाकर तोड़ दिए गए हैं। 50 हजार नकद के साथ ही सोने, चाँदी के कीमती आभूषण भी चोरों द्वारा ले जाया गया है।
लगातार हो रही चोरियां, खुलासा न होने से दहशत की स्थिति
जिला मुख्यालय क्षेत्र में लगातार होती चोरियां और एक का भी खुलासा न होने से बाशिंदों में डर की स्थिति बन गई है। महज वर्ष 2024 के ही मामलों का जिक्र करें तो आए दिन कहीं न कहीं घरों में चोरी या बाइकों की चोरी का मामला सामने आ रहा है। वर्ष 2023 के अलविदा और वर्ष 2024 की शुरूआती समय मंे सदर विधायक के आवास के पास, कोतवाली की पिछली चहारदिवारी से चंद कदम की दूरी पर खड़ी बाइकों के चोरी जाने का मामला जहां अबूझ पहेली बन गया है।
एसपी के हस्तक्षेप पर हो रही एफआईआर, फिर भी खुलासा नदारद
वहीं, फरवरी माह में विकासनगर में तिलक समारोह में आए व्यक्ति की बाइक उड़ा दी गई। एसपी के हस्तक्षेप पर एफआईआर तो दर्ज हुई लेकिन बाइक का पता नहीं चला। पिछले दिनों कोतवाली के सामने पेट्रोल से उड़ाई गई बाइक का सीसी फुटेज भी सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ था। जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित चिकित्सक डा. जेके राय के कमरे से, डेढ़ माह पूर्व लगभग 11 लाख रूपये उड़ा लिए गए। एसपी से गुहार लगाने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। दो से तीन दिन में खुलासे का भरोसा देकर गायब होने वाली रकम को तहरीर में 11 लाख से घटवाकर चार लाख कराया गया लेकिन इसका भी खुलासा नहीं हो सका।