Sonbhadra News: प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने बिरसा मुंडा को किया याद, वितरित किए चिरौंजी-महुआ के पौधे
Sonbhadra News : प्रभारी मंत्री रवींद्र जायसवाल ने हर घर नल योजना को बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का जीवन प्रत्येक भारतीय को देशप्रम और कर्तव्यपथ पर आगे बढ़ने की सीख देता है।;
Sonbhadra News: जिले के सलखन में बृहस्पतिवार को आयोजित जनजाति गौरव दिवस में भगवान बिरसा मुंडा को याद करते हुए, युवाओं से उदके परचिन्हों पर चलने की अपील की गई। प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन और आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति समाज ने खासी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस दौरान सरकार की तरफ से आदिवासी समाज के साथ ही समाज के अन्य वर्ग के लिए संचालित की जा रही हितकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए, आदिवासी समाज के उत्थान और उनके आय में वृद्धि को लेकर सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। वन उपज में वृद्धि से जुड़ी योजनाओं का जिक्र करते हुए, चिंरौजी-महुआ के पौधे वितरित किए गए।
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री रवींद्र जायसवाल, समाज कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरून, वन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. अरून कुमार, समा कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गौंड़, अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, संजय गोंड़ प्रदेश अध्यक्ष जनजाति मोर्चा, रामसकल पूर्व राज्य सभा सांसद ने सलखन रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ।
प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर, बगैर भय आधी रात कर सकते हैं आवागमनः स्वतंत्र देव
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उत्थान-विकास के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। कानून व्यवस्था काफी बेहतर हुई है। बगैर भय के आधी रात को भी कहीं जा सकता है। विद्युत आपूर्ति के भी बेहतरी का दावा करते हुए कहा कि भगवान बिरसा मुंडा देश की स्वतंत्रता ओश्र आदिवासी समाज के हक-उत्थान के लिए निर।तर प्रयासरत रहे। उनकी जयंती को गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। कहा कि जनजाति समाज के लोगों की देश के आजादी को लेकर हुए संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका रही।
बगैर रोक टोक आदिवासी करेंगे वन उपज का उपयोगः रवींद्र
प्रभारी मंत्री रवींद्र जायसवाल ने हर घर नल योजना को बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का जीवन प्रत्येक भारतीय को देशप्रम और कर्तव्यपथ पर आगे बढ़ने की सीख देता है। कहा कि आदवासी, वनवासी क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों जंगल के क्षेत्रों में महुआ, चिरौजी आदि का पौधा लगाकर पौधे के फल का उपयोग कर सकते हैं और उसके फलों को तोड़कर खा सकते हैं। इसके लिए उन्हें वन विभाग की तरफ से किसी रोक-टोक का सामना नहीं करना पड़ेगा। कहा कि आदिवासी समाज के व्यक्तियों के जमीन पर यदि किसी प्रकार की कब्जे की शिकायत मिलती है तो पुलिस जांच कर दोषी के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
आदिवासी बहुल 176 गांवों की बदलेगी तस्वीर: असीम अरूण
समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरून ने भगवान बिरसा मुंडा को याद करते हुए कहा कि देश में रहने वाले अति पिछड़े समाज के लोगों को मुख्य धारा में जोड़ा जा रहा है। जनजाति समाज के विकास के लिए धरती आवक योजना के माध्यम से जिले के 176 गांवों को चिन्हित किया गया है, जो जनजाति बाहुल्य ग्राम पंचायत हैं। इन ग्राम पंचायतों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संपूर्ण योजनाओं से संतृप्त किया जाएगा।
समाज के अंतिम व्यक्ति का हो रहा समाज की मुख्यधारा से जुड़ाव
समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गौंड़ ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है और जनजाति समुदाय विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। इस दौरान मंत्री गण की ओर सेे वनवासी, आदिवासी लोगों को चिरौंजी और महुआ के पौधों का वितरण कर उन्हें इसको जंगलों में लगाने और उसके फल का उपयोग कर आय बढ़ाने की अपील की। इससे पहले सर्किट हाउस में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीएम बीएन सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रोहित यादव, डीएफओ सोनभद्र कुंज मोहन वर्मा, एसडीएम सदर उत्कर्ष द्विवेदी, एसडीएम दुद्धी निखिल यादव सहित अन्य मौजूद रहे।