Sonbhadra : किसके सिर सजेगा सोबाए के अध्यक्ष-महामंत्री का ताज, 910 मतदाता करेंगे फैसला, पांच पदो के लिए 20 को मतदान पर टिकी निगाहें

Sonbhadra News: शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 11 बजे से सोनभद्र बार एसोसिएशन के सभागार में मतदान कराया जाएगा। इस दौरान कुल 910 अधिवक्ता मतदाता 18 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

Update:2024-12-19 19:24 IST

Sonbhadra News ( Pic- Newstrack)

Sonbhadra News: सोनभद्र । सोनभद्र बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठापरक चुनाव से जुड़े मतदान की तैयारियां बृहस्पतिवार को अंतिम दौर में पहुंच गई। शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 11 बजे से सोनभद्र बार एसोसिएशन के सभागार में मतदान कराया जाएगा। इस दौरान कुल 910 अधिवक्ता मतदाता 18 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। 23 पदों वाली कार्यकारिणी में, अध्यक्ष सहित पांच पदो ंके लिए मतदान की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। शेष पदों पर एक-एक उम्मीदवारों का नामांकन रहने के कारण निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति है।

सीओपी कार्ड लाने पर ही मिलेगी मतदान की अनुमति

मुख्य चुनाव अधिकारी शशि कुमार मिश्र एडवोकेट के मुताबिक मतदान के लिए अधिवक्ताओं को कोर्ट पोशाक में आने के साथ, सीओपी कार्ड लाना आवश्यक है। इसके बगैर मतदान की अनुमति नहीं मिल पाएगी। बताया कि चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 16 अधिवक्ताओं को सहायक चुनाव अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 20 दिसंबर यानी शुक्रवार की सुबह 11 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। सोबाए भवन के भूतल हाल में दक्षिणी दरवाजे से मतदान के लिए प्रवेश और उत्तरी दरवाजे से निकास की व्यवस्था बनाई गई है। 21 दिसंबर को सुबह 11 बजे से मतगणना कराई जाएगी। गणना पूरी होने के बाद उसी दिन विजयी पदाधिकारियों की घोषणा भी कर दी जाएगी। कुल 928 अधिवक्ता मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं। इसमें से 18 17 दिसंबर को टेंडर मतदान कर चुके हैं। अब 910 मतदाता किसके पक्ष में फैसला देते हैं, इस पर निगाहें टिकी हुई है।

पांच पदो ंके लिए 18 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत

अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष और सदस्य कार्यकारिणी 15 वर्ष से नीचे पद के लिए कुल 18 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इसमें अध्यक्ष पद पर अरुण कुमार मिश्रा, अशोक प्रसाद श्रीवास्तव, ओम प्रकाश पाठक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर गोविंद प्रसाद मिश्र, शारदा प्रसाद मौर्या, महामंत्री पद पर अखिलेश कुमार पांडेय, अरुण कुमार सिंघल, योगेश कुमार द्विवेदी, कोषाध्यक्ष पद पर आशीष कुमार मिश्र उर्फ मंटू, वंशीधर पांडेय, वीरेंद्र कुमार सिंह के बीच कांटे का मुकाबला है। इसी तरह कोषाध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य के पद पर भी कांटे की लड़ाई है।

Tags:    

Similar News