सपा ने जारी की ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवारों की सूची, मृदुला यादव फिर से बनेगी ब्लॉक प्रमुख
पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी की तरफ से किए शानदार प्रदर्शन से पार्टी काफी उत्साहित नजर आ रही है।;
इटावा। पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी की तरफ से किए शानदार प्रदर्शन से पार्टी काफी उत्साहित नजर आ रही है। सपा की तरफ से आज इटावा से सात ब्लॉक प्रमुख पद के उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी गई। सपा की तरफ से मुलायम परिवार की बहू और लालू प्रसाद यादव की समधन मृदुला यादव को सैफई से ब्लॉक प्रमुख का उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं मृदुला यादव का एकबार फिर से ब्लॉक प्रमुख बनना तय है। बता दें कि सैफई सीट पर पिछले 25 वर्षों से मुलायम परिवार का ही कब्जा कायम है।
सपा ने इन्हें बनाया उम्मीदवार
सपा ने इटावा के कुल 7 जगहों पर ब्लॉक प्रमुख पद के उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इसमें सैफई से मृदुला यादव, महेवा से पवित्रा दोहरे, भरथना से विनोद दोहरे सैफी, ताखा से शशि प्रभा, बसरेहर से राव सुनीत कुमार, चकरनगर से सुनीता देवी और बढ़पुरा से आनंद यादव को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है। बता दें कि पंचायत चुनाव में सपा ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके बाद से समाजवादी पार्टी की तरफ से विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस चुकी है।