लखनऊ : क्या डर के आगे हमेशा जीत है? नहीं। सावधानी नहीं बरती तो मौत या बीमारी भी मिल सकती है। अपनी एडवेंचर्स टैगलाइन से ग्राहकों को आकर्षित करने वाली सॉफ्ट ड्रिंक 'Mountain Dew' में बड़ी लापरवाही सामने आई है।
newztrack.com के पास पेप्सिको कंपनी की सॉफ्ट ड्रिंक 'Mountain Dew' की एक ऐसी ही बोतल है। जिसके अंदर कुछ सॉलिड मैटेरियल पाया गया है। यह बोतल सील पैक है। हालांकि अभी यह नहीं पता चल पाया है कि बोतल के अंदर कौन सा मैटेरियल है।
पहले भी सॉफ्ट ड्रिंक बोतल के अंदर मिल चुके हैं ऐसे मैटेरियल्स
-ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हुआ है।
-इससे पहले भी अगस्त 2015 में दक्षिण भारत में पेप्सिको कंपनी की 200ml की सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल के अंदर कीड़ा पाया गया था।
-जिसके बाद कंपनी पर 55 हजार रुपए का जुर्माना भी लगा था।
क्या कहना है खाद्य और औषधि प्रशासन का
-खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी का कहना है कि अगर इस तरह के मैटेरियल्स किसी भी सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल के अंदर पाए जाते हैं तो यह पूरी तरह से लोगो की हेल्थ के साथ खिलवाड़ और लापरवाही को दिखता है।
-खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने कहा कि उस बोतल को उन तक मुहैया कराया जाए जिससे वह जांच कर पता लगा सकें।
क्या कहना है पेप्सिको कंपनी का
-newztrack.com ने पेप्सिको कंपनी से इस संबंध में संपर्क किया।
-कंपनी ने ट्विटर के जरिए सॉफ्ट ड्रिंक की डिटेल्स मांगी है।