राज्यकर्मियों की तबादला नीति जारी, जारी है बेसिक शिक्षकों का इंतजार

Update:2016-05-12 20:20 IST

लखनऊ: यूपी कैबिनेट की बैठक में राज्यकर्मियों की तबादला नीति पर मुहर लगा दी गई। लेकिन बेसिक टीचर्स की ट्रांसफर पॉलिसी पर अब तक फैसला नहीं लिया गया है। जबकि बेसिक शिक्षा ​विभाग में पिछले दो साल से अंतर्जनपदीय तबादले न होने से शिक्षकों को बेसब्री से इस पर फैसले का इंतजार है।

सीएम ऑफिस में लटकी फाइल

-एजुकेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों के मुताबिक शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादलों की फाइल सीएम ऑफिस में है।

-इन फाइलों पर कई बार चर्चा के बाद भी अब तक कोई फैसला नहीं हो पाया है।

-बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक​ दो साल से तबादलों के आदेश का इंतजार कर रहे हैं।

-प्रदेश के 72,825 ट्रेनी टीचर्स और शिक्षामित्रों के तबादलों को लेकर असमंजस जारी है।

प्रतीकात्मक फोटो

चुनावी साल से उम्मीद

-चुनावी साल में सरकार किसी वर्ग को नाराज नहीं करना चाहती है।

-लेकिन शिक्षकों की तबादला नीति पर फैसले को लेकर पेंच फंसा हुआ है।

-इसका कारण हैं नियुक्ति याचिकाएं, जो सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग हैं।

20 मई तक इंतजार

-मौजूदा हालात में सीएम कार्यालय शिक्षकों के तबादलों में इंटेरेस्टेड है।

-अगर तबादला नीति पर फैसला ले लिया जाता है, तो 20 मई के बाद तबादले शुरू होने की संभावना है।

Tags:    

Similar News