ताइक्वांडो के खिलाड़ियों ने दिखाए ऐसे करतब, फोटो देखकर रह जाएंगे दंग
पंजाबी कॉलोनी में ताइक्वांडो अकेडमी की ओर से संभल में कार्यक्रंम आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न छात्राओं ने हैरत में डालने वाले करतव दिखाकर लोगों का मन मोह लिया। उसके बाद छात्रों को पुरस्कार और प्रमाणित पत्र देकर सम्मानित किया गया।;
संभल : पंजाबी कॉलोनी में ताइक्वांडो अकेडमी की ओर से सोमवार (27 मार्च) को संभल में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कई छात्रों ने हैरत में डालने वाले करतब दिखाकर लोगों का मन मोह लिया। उसके बाद स्टूडेंट्स को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बच्चों ने दिखाए करतब
-कार्यक्रम में कुछ लड़कों ने अपनी जान हथेली पर रखकर करतब दिखाए।
-सीनियर खिलाड़ियों ने छात्रों के पेट पर तख्ता लगाकर उनके ऊपर बाइक चलाई।
-तब हर कोई यह सोच रहा था कि कही यह बच्चे जान से तो नहीं खेल रहे हैं।
-लेकिन बच्चों को हर एक्टिविटी में भाग लेने में ज्यादा आनंद आ रहा था।
-प्रतियोगिता को देखकर लोगों में काफी उत्साह दिखा।
-बच्चों में खेल के प्रति ज्यादा रुचि देखने को मिली।
बच्चों ने जीतें पुरस्कार
-चंदौसी स्थित हुए कार्यक्रम में बच्चों के करतब देखकर हर कोई व्यक्ति अचंभित हो गया।
-प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
-मंडल स्तर पर भी बच्चों ने पुरस्कार जीतें।
-अमन, अनमोल, रचित, विशाल ने अपने ऊपर बाइक चढ़वाकर हर किसी को हैरत में डाल दिया।
-कार्यक्रम के बाद में रचित, अनमोल, विशाल, हिमांशु, अमन, यशुमनी को सम्मानित किया गया।
आगे की स्लाइड्स में देखें करतव दिखाते हुए छात्रों की फोटोज...