हाईस्कूल की परीक्षा में फेल हुआ छात्र, ट्रेन के आगे कूद कर मौत को लगाया गले

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में फेल होने का सदमा एक छात्र से सहन नहीं हुआ और उसने ट्रेन से कटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। छात्र के खुदकुशी करने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।;

Update:2017-06-10 19:11 IST
हाईस्कूल की परीक्षा में फेल हुआ छात्र, ट्रेन के आगे कूद कर मौत को लगाया गले

मथुरा: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में फेल होने का सदमा एक छात्र से सहन नहीं हुआ और उसने ट्रेन से कटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। छात्र के खुदकुशी करने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।

दरअसल कृष्णानगर चौकी क्षेत्र के संजय नगर नाला निवासी महेश के बेटे सुरेश (17) ने इस साल जैन इंटर कॉलेज से हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। शुक्रवार को परीक्षा का परिणाम आया, जिसमें वह फेल हो गया।

इसी के चलते उसने मौत को गले लगा लिया। बता दें कि शनिवार को भूतेश्वर रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली की ओर रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा होने की सूचना कोसी जीआरपी को मिली।

जीआरपी कोसी चौकी के प्रभारी बीडी पांडे मौके पर पहुंचे। मृतक के कपड़ों की तलाशी ली तो उसके पास से हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम की फोटो कॉपी मिली। पुलिस की सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंच गए।

परिजनों ने बताया कि महेश ने जैन इंटर कॉलेज से हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। शुक्रवार को परीक्षा परिणाम देखने जाने की बात कह कर वह घर से निकला था। उसके बाद वापस लौट कर नहीं गया।

परिजन पूरी रात उसकी तलाश करते रहे। शव का चेहरा बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया था। परिजनों ने कपड़ों और रिजल्ट की कॉपी के आधार पर शव की पहचान की। जीआरपी ने शव को पोस्ट माॅर्टम के लिए भेज दिया है।

Tags:    

Similar News