लखनऊ: सहारा प्रमुख सुब्रत राय को सुप्रीम कोर्ट ने चार हफ्ते की पैरोल दे दी है। उनकी मां छबि राय का गुरुवार रात 1: 34 बजे निधन हो गया था। वह 95 वर्षीय थीं और दो साल से बीमार थीं। सुब्रत राय ने उनके अंतिम संस्कार और श्राद्ध करने के लिए पैरोल मांगा था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पैरोल के दौरान सादी वर्दी में पुलिसकर्मी भी सुब्रत राय के साथ रहेंगे।
निवेशकों के पैसे नहीं लौटाने की वजह से सुब्रत राय दो साल से तिहाड़ जेल में बंद हैं। सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर की बेंच उनकी याचिका पर फैसला लिया।