सुलतानपुर: कानून व्यवस्था के मद्देनजर चला पुलिस कप्तान का चाबुक

स्वाट टीम प्रभारी रतन शर्मा को टीम से गोसाईगंज थाने का दिया प्रभार। करौंदीकला थानाध्यक्ष मधुकांत मिश्रा को नगर कोतवाल की कमान दी। हलियापुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार को कुड़वार तो श्याम सुंदर पांडेय को लंभुआ से जयसिंहपुर, कूरेभार थानाध्यक्ष अरविंद पांडेय को दोस्तपुर का प्रभार दिया। धनपतगंज चौकी इंचार्ज को हलियापुर थाने का प्रभार दिया।

Update: 2019-07-04 10:38 GMT
सुलतानपुर: कानून व्यवस्था के मद्देनजर चला पुलिस कप्तान का चाबुक

सुलतानपुर: जिले में बढ़ रहे अपराध व ध्वस्त कानून व्यवस्था को सही पटरी पर लाने के लिए पुलिस कप्तान हिमांशु कुमार ने थाना अध्यक्ष व दरोगा के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया है। साथ ही, लापरवाही बतरने वालों को पुलिस लाइन का रास्ता दिखा दिया है।

यह भी पढ़ें: चलो अच्छा हुआ इंटरव्यू में ही फेल हो गए मास्टर साब, छात्रों की लग जाती लंका

कहा जाता है कि तेज तर्रार व ईमानदार छवि के पुलिस कप्तान हिमांशु कुमार के जिले में कमान संभालते ही अपराध का ग्राफ बढ़ा। मगर अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीम का चयन और कुशल नेतृत्व कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भी भेजा और विभाग में सभी की कार्यशैली समझने के बाद ताबड़तोड़ जिले की सारी टीम ही बदल डाली।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज से टूटा 60 साल पुराना रिश्ता, बिक गया डॉ. मुरली मनोहर जोशी का बंगला

स्वाट टीम प्रभारी रतन शर्मा को टीम से गोसाईगंज थाने का दिया प्रभार। करौंदीकला थानाध्यक्ष मधुकांत मिश्रा को नगर कोतवाल की कमान दी। हलियापुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार को कुड़वार तो श्याम सुंदर पांडेय को लंभुआ से जयसिंहपुर, कूरेभार थानाध्यक्ष अरविंद पांडेय को दोस्तपुर का प्रभार दिया। धनपतगंज चौकी इंचार्ज को हलियापुर थाने का प्रभार दिया।

कार्यों में लापरवाही बरतने वालों पर गिरी गाज

जयसिंहपुर थानाध्यक्ष बेनीमाधव, कुड़वार थानाध्यक्ष जसवीर सिंह, बल्दीराय थानाध्यक्ष शिवकांत त्रिपाठी, मोतिगरपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार को भेजा पुलिस लाइन।

यह भी पढ़ें: क्या भाजपा का झंडा शराब बेचने का लाइसेंस है, वीडियो देख उड़ जाएँगे होश

जनपद में स्वाट का प्रभार सम्भाल चुके अजय प्रताप यादव को फिर स्वाट टीम का प्रभार मिला। बताते चलें कि स्वाट टीम का प्रभार संभालते हुए अजय प्रताप यादव ने कई बड़े अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा है। क्राइम कंट्रोल व अपराधियों की धर पकड़ में टीम का कुशल नेतृत्व करने में निपुर्ण हैं।

तेज तर्रार इन्सपेक्टर के हाथों में नगर की कमान

करौंदीकला थाने का प्रभार संभालते हुए अपराधियों में वर्दी का खौफ पैदा करने के लिए मधुकांत मिश्रा को नगर कोतवाली की कमान मिली। करौंदीकला थाना क्षेत्र में टीम का कुशल नेतृत्व करते हुए कई इनामिया बदमाश गिरफ्तार कर क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम किया है। रात्रि गस्त के दौरान कई शातिर अपराधियों और क्राइम कंट्रोल रखने वाले पर पुलिस कप्तान ने भरोसा जताया है।

Tags:    

Similar News