लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस रंजन गोगोई रविवार (14 जनवरी) को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित मध्य जोन की प्रदेश स्तरीय संगोष्ठी में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ हाइकोर्ट कैंपस में होगा। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के जिला जज शिरकत करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जज रंजन गोगोई संगोष्ठी को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डी.बी. भोसले, इलाहाबाद हाईकोर्ट व इसकी लखनऊ बेंच के सभी न्यायमूर्तिगण, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सहित अन्य आला न्यायिक अफसर मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें ...SC के 4 जजों की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- नहीं बोले तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा
असंतुष्ट उठाने वाले जजों में गोगोई भी
बता दें, कि 12 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट के जिन चार वरिष्ठ जजों ने देश की सर्वोच्च अदालत की प्रशासनिक गतिविधियों को लेकर सवाल उठाए थे उनमें जस्टिस चेलमेश्वर, जस्टिस कुरियन जोसेफ और जस्टिस मदन बी लोकुर के साथ जस्टिस रंजन गोगोई भी थे। इन जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीजेआई के कार्य करने के तरीके पर सवाल उठाया था।
ये भी पढ़ें ...जजों की बगावत : डैमेज कंट्रोल -कोई उपाय नहीं मोदी सरकार के पास