Jhansi: अभी तक स्वदेश दर्शन ट्रेन में नहीं हो सकी हैं बुकिंग, अब श्रद्धालुओं को महंगी पड़ेगी ट्रेन

स्वदेश दर्शन तीर्थयात्रा पैकेज ए.सी. व नॉनएसी सुविधा पाने के लिये आगरा एवं बुन्देलखण्ड के क्षेत्रों से अयोध्या में रामलला के दर्शन के साथ काशी कारीडोर देखने का सुनहरा मौका है।

Report :  B.K Kushwaha
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2022-04-07 13:01 IST

इंडियन रेलवे (social media)

Jhansi: अब स्वदेश दर्शन ट्रेन में तीर्थयात्रियों के लिये ए.सी. की सुविघा हुई उपलब्ध। स्वदेश दर्शन तीर्थयात्रा पैकेज ए.सी. व नॉनएसी सुविधा पाने के लिये आगरा एवं बुन्देलखण्ड के क्षेत्रों से अयोध्या में रामलला के दर्शन के साथ काशी कारीडोर देखने का सुनहरा मौका एवं गंगासागर से होते हुए जगन्नाथ पुरी तक की यात्रा की योजना तैयार कर ली गयी है जिसकी बुकिंग 30 मार्च 2022 से प्रारम्भ कर दी गयी है। अभी तक इस ट्रेन की बुकिंग तक नहीं हुई है।

बताते हैं कि आगरा, मथुरा, टूण्डला, फिरोजाबाद, ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना, झांसी, जालौन एवं उरई क्षेत्र के यात्रियों की बढ़ती मॉंग को देखते हुए यह पैकेज लॉन्च किया गया है जिसकी शुरूआत 23 अप्रैल 2022 से है। गत मार्च माह में लगभग 2400 यात्रियों ने उक्त तीर्थस्थलों के दर्शन की यात्रा की थी। यह ट्रेन 23 अप्रैल 22 से 01 मई 22 तक संचालित की जा रही है।

अयोध्या में राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, सरयू आरती, काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी), बैद्यनाथ मन्दिर (जसीडीह), गंगासागर, काली मंदिर (कोलकाता), पुरी में जगन्नाथ मन्दिर एवं कोणार्क मन्दिर, आदि धार्मिक स्थलों के लिये संचालित की जा रही है।

काफी महंगा है पैकेज

इस यात्रा का पैकेज 08 रात्रि एवं 09 दिन का है। इस पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 3एसी क्लास का मा़त्र रू 23830/- एवं नान एसी क्लास का मा़त्र रू 16700/- है। इस यात्रा पैकेज में ट्रेन में एसी एवं नान एसी सुविधा उपलबध करायी जाऐगी, अन्य सुविधाएं सामान्य श्रेणी की रहेंगी। बताते हैं कि यह काफी महंगा पैकेज हैं।

इसके पहले भारत दर्शन के पैकेज काफी सस्ते थे। श्रद्धालु मनमाफिक तरीके से तीर्थ यात्रा करते थे। वर्तमान में मंहगाई के चलते बुंदेलखंड के लोगों ने स्वदेश दर्शन ट्रेन का बहिष्कार कर दिया है। जब लोगों के पास खाने को पैसा नहीं रहेगा तो वह कैसे तीर्थ यात्रा कर सकेगा। इसके पहले काफी सस्ता था इसलिए लोग तीर्थ यात्रा करते थे।

इस ट्रेन में बैठने की सुविधा आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर, एवं लखनऊ से उपलब्ध है। इस पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि का शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्रा नान एसी बसों द्वारा तथा नान एसी धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था इत्यादि सम्मिलित हैं। स्वदेश दर्शन यात्रा के दौरान हाइजिन के हाई स्टैंडर्ड रखे जाऐंगे एवं कोविड सेफ्टी प्रोटेकॉल के विभिन्न उपायों का अनुपालन करते हुऐ यात्रा सम्पन्न करायी जायेगी।

ऑनलाइन करा सकते हैं बुकिंग

इच्छुक व्यक्ति पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय में सम्पर्क कर एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www. irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैे।

इन नंबरों से कर सकते हैं सपर्क

आगरा-8595924271/8595924271

झांसी- 8287930933/8595924300

ग्वालियर-8595924299

कानपुर- 8595924298/8287930934/ 8287930932

लखनऊ- 8287930908/8287930909/82879309022/8287930916

Tags:    

Similar News