विज्ञान एवं तकनीकी विकास के साथ जागरूक मतदाता बनने की लीं शपथ
आज अभियांत्रिकी के विद्यार्थियों में नवप्रवर्तन के प्रति अभिरुचि जाग्रत करने के उद्देश्य से सी.एस.टी.यू.पी. अभियांत्रिकी विद्यार्थी प्रोजेक्ट अनुदान योजना कार्यक्रम का सफलतम् आयोजन परिषद् के परिसर में अभियांत्रिकी एवं तकनीकी हस्तांतरण खंड द्वारा किया गया l ;
उत्तर प्रदेश: आज अभियांत्रिकी के विद्यार्थियों में नवप्रवर्तन के प्रति अभिरुचि जाग्रत करने के उद्देश्य से सी.एस.टी.यू.पी. अभियांत्रिकी विद्यार्थी प्रोजेक्ट अनुदान योजना कार्यक्रम का सफलतम् आयोजन परिषद् के परिसर में अभियांत्रिकी एवं तकनीकी हस्तांतरण खंड द्वारा किया गया l
यह भी देखे: भदोही में गरजे मोदी, कहा- महामिलावटियों ने सत्ता को दौलत बढ़ाने का जरिया माना
इस परियोजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में कार्यरत तकनीकी विश्वविद्यालयों एवं तकनीकी कॉलेजों से विद्यार्थियों के मौलिक प्रस्ताव प्रोजेक्ट डेवलपमेंट हेतु ई-मेल के माध्यम से आमंत्रित किये गए थे तथा योजना के अन्तर्गत 204 प्रोजेक्ट प्राप्त हुए, जिनमें से मूल्यांकन समिति द्वारा कुल 60 प्रोजेक्ट्स को प्रस्तुतीकरण हेतु आमंत्रित किया गया। जिसका पुर्नमूल्यांकन प्रदेश के विभिन्न तकनीकी संस्थानों के विशेषज्ञों की समिति द्वारा किया गया।
मूल्यांकन प्रोजेक्ट्स की नवीनता तथा उपयोगिता के आधार पर किया गया, साथ ही साथ विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट्स में संभावित सुधारों तथा नयी दिशाओं में विज्ञान एवं तकनीकी का प्रयोग करने हेतु मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।
सभी 60 प्रोजेक्ट्स के प्रदर्शन एवं मूल्याकंन के बाद रुपये 1,00,000/- का प्रथम पुरस्कार, रुपये 75,000/- द्वितीय पुरष्कार तथा रुपये 50,000/- का तृतीय पुरस्कार सम्मान पत्र के साथ प्रदान किया गया।
प्रतिभाग करने वाले सभी विद्यार्थियों एवं उनके गाइड टीचर्स को प्रशश्ति पत्र प्रदान किये गये।
कार्यक्रम में परिषद् के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे l विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन एवं मनोबल को बढ़ाने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के विशेष सचिव एवं परिषद के निदेशक ‘श्री अन्नावी दिनेश कुमार’ (IAS) प्रेजेंटेशन के दौरान उपस्थित रहे और उनके द्वारा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया एवं पुरस्कार प्रदान किया गयाl
यह भी देखे: ह्यूस्टन विश्वविद्यालय का नाम अब भारतीय-अमेरिकी जोड़े के नाम से जाना जाएगा
निर्णायक मंडल के सदस्यों और मीडिया के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम की सराहना की।
कार्यक्रम की एक विशेषता यह भी रही कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विद्यार्थियों एवं विशेषज्ञों के समक्ष परिषद के निदेशक आदरणीय श्री अन्नावी दिनेश कुमार जी ने सभी को मतदान करने हेतु प्रेरित किया तथा जागरूक मतदाता बनने की शपथ भी दिलाई।