ताजमहल विवाद पर बोले योगी के मंत्री- दाल में तड़का लगा रहे हमारे नेता

Update: 2017-10-27 14:13 GMT

बांदा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ताजमहल का दीदार करने के बाद भी विवादित बयानों पर विराम नहीं लगा है। शुक्रवार को राज्य के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा, "ताजमहल को लेकर अपने ही मंत्री और विधायक कुछ ऐसे बयान देते हैं, जो दाल में तड़का जैसा होता है।" राजभर बांदा में विकास कार्यो की समीक्षा करने और महोखर गांव में राज्य सरकार द्वारा संचालित अंध विद्यालय का निरीक्षण करने आए थे।

संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, "देश में संविधान है, संविधान से हटकर कोई कुछ नहीं कर सकता।"

ताजमहल के मामले में भाजपा विधायक संगीत सोम और अन्य नेताओं द्वारा की गई बेतुकी बयानबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा, "हमारे कुछ नेता ऐसे हैं, जो दाल में तड़का लगा देते हैं, इससे कानून व्यवस्था नहीं भंग हो सकती। जो ऐसे बयान देते हैं, वह उनके अपने विचार हैं। सरकार कटिबद्ध है, कानून किसी को भी हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा।"

मंत्री के इस कथन को सियासी गलियारे में अपनों पर ही कटाक्ष के रूप में देखा जा रहा है।

--आईएएनएस

 

Tags:    

Similar News