शिक्षक बच्चों की प्रतिभा को पहचानकर आगे बढाएः राज्यपाल
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा से जुड़े तीन शिक्षकों को ‘सरस्वती पुरस्कार 2019’, छः शिक्षकों को ‘शिक्षकश्री पुरस्कार’, माध्यमिक शिक्षा से जुड़े छः अध्यापकों को ‘राज्य अध्यापक’ तथा 15 अध्यापकों को ‘मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार’ देकर सम्मानित किया गया।
लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि शिक्षक संवेदनशील बनें तथा बच्चे की प्रतिभा को पहचानकर आगे बढ़ायें। विद्यार्थियों में स्वाभिमान व आत्म-सम्मान की नींव डालें। शिक्षक गलतियों को सुधारता है। एक शिक्षक को विद्यार्थी की पारिवारिक स्थिति को समझना चाहिए।
बच्चों के विकास के लिये उनके सामने कोई विषय रखें तथा उसके बारे में बच्चों में लिखने की आदत डालें। छोटी-छोटी बातें भी बड़ी सीख देती हैं। उन्होंने कहा कि सुयोग्य एवं कुशल शिक्षकों की नियुक्ति से विद्यार्थियों का भविष्य बनता है।
लोकभवन में आज शिक्षक दिवस के अवसर पर ‘राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की तथा मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थे।
ये भी पढ़ें...जानिए कहां महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने बाइक और पंखे को दी श्रद्धांजलि?
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा से जुड़े तीन शिक्षकों को ‘सरस्वती पुरस्कार 2019’, छः शिक्षकों को ‘शिक्षकश्री पुरस्कार’, माध्यमिक शिक्षा से जुड़े छः अध्यापकों को ‘राज्य अध्यापक’ तथा 15 अध्यापकों को ‘मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार’ देकर सम्मानित किया गया।
राज्यपाल ने कहा कि बच्चों में स्वच्छता की आदत डालें। अपने अनुभव को साझा करते हुये उन्होंने कहा कि वह स्वयं बचपन से शिक्षकों के साथ विद्यालय की सफाई के लिये श्रमदान करती थीं।
अच्छे शिक्षकों को समाज के सामने प्रस्तुत करने की जरूरत है
स्वच्छता और सफाई का भाव महात्मा गांधी ने शुरू किया था जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे बढ़ाया। उन्होंने बताया कि समाचार पत्रों से उन्हें ज्ञात हुआ कि एक शिक्षक ने अपने एक माह के वेतन रूपये अस्सी हजार से बालिकाओं के लिये विद्यालय में शौचालय का निर्माण कराया।
यह संवेदना और विचार का विषय है। ऐसे अच्छे शिक्षकों को समाज के सामने प्रस्तुत करने की जरूरत है जिससे शिक्षक और विद्यार्थी दोनों प्रेरणा लें।
उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि शिक्षक नई पीढ़ी का सृजन करते हैं। सरकार ने शिक्षा के उन्नयन के लिये अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने सेवा शिक्षा प्राधिकरण की स्थापना की है।
ये भी पढ़ें...यूपी में मचा हड़कंप: एक साथ 175 सरकारी प्रधानाध्यापकों ने दिया इस्तीफा