आतंकी इनपुट मिलने के बाद सड़कों पर उतरी फोर्स, शहर में चलाया चेकिंग अभियान

Update:2017-08-14 11:37 IST
आतंकी इनपुट मिलने के बाद सड़कों पर उतरी फोर्स, शहर में चलाया चेकिंग अभियान

मेरठ: स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आतंकी इनपुट मिलने के बाद पुलिस फोर्स ने सड़कों पर उतरकर चेकिंग अभियान चलाया है। जनपद में स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शहर के चप्पे-चप्पे में कडी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है।

भिखारी के वेश में आतंकी हमले के इनपुट

-स्वतंत्रता दिवस पर भिखारी के वेश में आतंक हमले के इनपुट मिलने के बाद मेरठ में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

-सभी जनपदों के एसएसपी को सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। जिसके चलते शहर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

-शहर में चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। आईजी जोन रामकुमार के निर्देश के बाद एसपी सिटी मान सिंह चैहान ने चैकिंग अभियान चलाया।

-शहर के दिल्ली रोड शाप्रिक्स मॉल में चेकिंग की गई। संदिग्ध लोगों को पकड़कर उनकी तलाशी भी ली गई।

-कुत्ता दस्ता टीम ने शारदा रोड, बेगमपुल और लालकुर्ती क्षेत्रों में भी होटल, ढाबों और धर्मशालाओं की जांच की गई।

-वहीं शहर में सीओ और थानाध्यक्षों को अपनी जिम्मेदारी दी गई है। ड्रोन द्वारा निगरानी की जाएगी।

पुलिस का क्या कहना

-एसपी सिटी मान सिंह चैहान ने बताया कि श्रीकृष्ण जनमाष्टमी के लिए शहर के मंदिरों और चौराहों पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी।

Tags:    

Similar News