मंत्री ने की PM की जमकर तारीफ, कहा- मोदी के हाथ में देश सुरक्षित

प्रदेश सरकार के आवास एवं शहरी नियोजन राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने विकास खंड खुटहन अंतर्गत फतेहगढ़ ग्राम पंचायत में भूमि पूजन करने के बाद पंचायत भवन का शिलान्यास किया।;

Update:2020-09-16 11:14 IST
मंत्री ने की PM की जमकर तारीफ, कहा- मोदी के हाथ में देश सुरक्षित (social media)

जौनपुर: प्रदेश सरकार के आवास एवं शहरी नियोजन राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने विकास खंड खुटहन अंतर्गत फतेहगढ़ ग्राम पंचायत में भूमि पूजन करने के बाद पंचायत भवन का शिलान्यास किया। तत्पश्चात उपस्थित जनो को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अथक प्रयास से अब हर ग्राम सभाओं में पंचायत भवन बनाए जा रहे हैं और उनका शिलान्यास करके जनता को समर्पित कर दिया जा रहा है। ये पंचायत भवन राजस्व विभाग से संबंधित समस्त कार्यों के लिए केंद्र साबित होंगे।

ये भी पढ़ें:अपराधियों के हौसले बुलंद: लाखों रुपए लूटकर फरार, व्यापारियों में आक्रोश

अब लोगों को ब्लॉक या तहसील का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा

उन्होंने कहा कि अब लोगों को ब्लॉक या तहसील का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, आय, जाति तथा निवास प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर नकल आदि के लिए चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। पंचायत भवन में कंप्यूटर ऑपरेटर से लेकर जो लोग भी लोग कार्य करेंगे उनको रोजगार मुहैया कराया जाएगा तथा उन्हें मानदेय अथवा भत्ता देय होगा।

Minister of State Girish Chandra Yadav (social media)

न्याय पंचायत की कुल लागत 23 लाख 33 हजार रुपए है

राज्य मंत्री ने बताया कि न्याय पंचायत की कुल लागत 23 लाख 33 हजार रुपए है। उन्होंने केंद्र तथा प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। प्रधानमंत्री आवास, जनधन खाते में 500 कोरोना की महामारी के समय में सेवा किये जाने, किसान सम्मान निधि, सड़कों के गड्ढा मुक्त होने, कोरोना की महामारी के समय कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए केंद्र तथा प्रदेश सरकार के द्वारा उठाए गए साहसिक कदम की सराहना करते हुए कहा कि जिस समय राजस्थान के कोटा में हजारों छात्र फंसे हुए थे उस समय प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1000 बसें कोटा भेजी थी ।

पुलवामा हमले, उरी की सर्जिकल स्ट्राइक तथा बालाकोट हमले के बारे में भी जिक्र किया

जिससे सभी छात्र सुरक्षित अपने घर वापस लौटे। उन्होंने पुलवामा हमले, उरी की सर्जिकल स्ट्राइक तथा बालाकोट हमले के बारे में भी जिक्र किया। केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है। पाकिस्तान जैसे देश की हिम्मत नहीं है कि वह भारत पर नजर उठा कर देख सके।

Minister of State Girish Chandra Yadav (social media)

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सेना के शौर्य तथा पराक्रम की भी तारीफ किया

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सेना के शौर्य तथा पराक्रम की भी तारीफ किया। मंत्री ने पूर्व प्रदेश की सरकार तथा जौनपुर जिले में पूर्व नेताओं मंत्रियों को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कार्यकाल में सड़कों की जितनी अच्छी दशा अब हो गई है वह पहले कभी नहीं थी। उन्होंने विपक्षी पार्टियों के नेताओं को सरकार की उपलब्धियों के बारे में बहस के लिए खुली चुनौती भी देते हुए कहा कि पिछली सरकारों के विकास की तुलना में पिछले 15 साल की में जो कार्य नहीं हुए इस सरकार में मात्र 6 साल में जो विकास कार्य हुआ वह पहले किसी भी सरकार में नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें:UP में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, इनकी हुई छुट्टी, देखें किसे कहां मिली तैनाती

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी गौरवेंद्र सिंह, विमलेश कुमार अवर अभियंता, सचिव अखिलेश वर्मा, प्रमुख प्रतिनिधि रमेश सिंह, राजेश सिंह, मंत्री प्रतिनिधि अजय सिंह,ग्राम प्रधान दिव्या सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष तथा वरिष्ठ भाजपा नेता अमरनाथ मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

कपिल देव मौर्य, जौनपुर

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News