पटाखे बनाने के उपकरण सहित तीन गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
SSP अजय साहनी ने पुलिस को मिली इस कामयाबी की बावत जानकारी देते हुए बताया कि थाना किठौर पुलिस टीम द्वारा दिनांक आज सुबह सात बजे कस्बा किठौर मौ0 नई बस्ती से तीन लोगों को मय पटाखे बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया।
मेरठ: सरधना और मवाना के बाद अब थाना किठौर पुलिस द्वारा पटाखे बनाने के उपकरण और बोरा भरकर विस्फोटक सामग्री सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भी भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है।
ये भी पढ़ें:मंच पर थे पीएम मोदी, भीड़ से निकला युवक, सीने पर नजर पड़ते ही चिल्लाने लगे लोग
SSP अजय साहनी ने पुलिस को मिली इस कामयाबी की बावत जानकारी देते हुए बताया
SSP अजय साहनी ने पुलिस को मिली इस कामयाबी की बावत जानकारी देते हुए बताया कि थाना किठौर पुलिस टीम द्वारा दिनांक आज सुबह सात बजे कस्बा किठौर मौ0 नई बस्ती से तीन लोगों को मय पटाखे बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया। इनके पास से बरामद उपकरणों में एक हथौड़ी, साथ थपकी, फर्मा लोहा 24, दराती 1, पेंचकस 1, कैची 3 बरामद हुए तथा मौके से बने/ अधबने पटाखे व कच्चा माल और गन्धक का एक कट्टे के अलावा 5 बोरी फुलझड़ी बरामद हुई। पकड़े गए अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।
एसएसपी के अनुसार अभियुक्तों के नाम नफीस पुत्र शफीक अहमद नि0 मौहल्ला बडवालियान कस्बा व थाना किठौर जिला मेरठ, इरफान अली पुत्र शफीक अहमद नि0 मौहल्ला बडवालियान कस्बा व थाना किठौर जिला मेरठ, दानिश पुत्र नफीस निवासी मौहल्ला बडवालियान कस्बा व थाना किठौर जिला मेरठ हैं। अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0सं0 521/2020 धारा 5, 9(ख)1(क)(ख) विस्फोटक अधिनियम 1884 गर्द कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है।
बता दे की इसी तरह से विस्फोटक बनाते समय सरधना के एक मकान में जोरदार धमाका हुआ था। जिसमें कांग्रेस के स्थानीय एक नेता समेत दो लोगों की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें:वाह भाई वाह: 4 साल की बच्ची के फैन पीएम मोदी, पूरी दुनिया में गूंजा ‘वंदे मातरम’ गीत
बरामदा माल का विवरण
1. पटाखे बनाने के उपकरण एक हथोडी (लकड़ी की बनी), साथ थपकी (लकड़ी की बनी), फर्मा लोहा 24, दराती 1, पेंचकस 1, कैची 3
2. तैयार अनार 06,
3. देशी बम 125,
4. इकाई शाट 08,
5. सुतली बम तैयार 55,
6. कच्ची मिट्टी के खाली अनार छोटे बडे 2150,
7. गन्धक 01 कट्टे में भरी हुई वजनी करीब 40 किलो,
8. शोरा, कोयला चूर्ण आयरन मिक्स पाउडर (बारूद) 02 कट्टे वजनी करीब 80 किलो
9. नल की खाली एक बोरा
10. पेपर शाट एक बोरा,
11. सुतली एक बोरा
12. पोटाश एक कट्टा वजनी करीब 5 किलो ग्राम
13. नलकी छोटी बडी भरी हुई (फुल जडी) एक कट्टा (करीब 2000)
14. गोंद वजनी करीब 5 किलोग्राम
15. कच्ची मिट्टी 06 किलोग्राम
16. तैयार बत्ती दो कट्टो में करीब 5000