BSP प्रदेश अध्यक्ष राजभर समेत 22 पर पॉक्‍सो, वीडियो में हुए चिन्हित

Update: 2016-08-02 20:45 GMT

लखनऊः मायावती के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने के मामले में आरोपी दयाशंकर सिंह की बहन और बेटी के खिलाफ नारे लगाने में बीएसपी के यूपी अध्यक्ष रामअचल राजभर, बीएसपी नेता नौशाद अली और अतर सिंह राव समेत 22 प्रदर्शनकारियों को राजधानी पुलिस ने चिन्हित किया है। इन पर प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फॉर सेक्सुअल ऑफेंसेस (पॉक्सो) एक्ट लगाने की तैयारी है।

क्या है पुलिस का कहना?

-एसएसपी मंजिल सैनी के मुताबिक बीएसपी के धरने में 15-16 और लोग भी भाषण दे रहे थे।

-सीडी में इनके भाषणों की गहन पड़ताल की जा रही है।

-बीएसपी महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी वीडियो में भाषण देते नजर आ रहे हैं।

-जो रिकॉर्डिंग अभी देखी गई है, उसमें वह नारे लगाते नहीं दिख रहे हैं।

-चिन्हित किए गए आरोपियों को पुलिस नोटिस देगी। उससे पहले सबूत दुरुस्त करने का काम जारी है।

स्वाति ने दी है पुलिस को सीडी

-अशोभनीय टिप्पणी मामले में दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह ने केस दर्ज कराया था।

-उन्होंने बतौर सबूत दो वीडियो सीडी लखनऊ पुलिस को सौंपी है।

-सीओ हजरतगंज अशोक कुमार वर्मा इन दोनों सीडी की रिकॉर्डिंग की जांच कर रहे हैं।

-पुलिस कुछ और भी वीडियो हासिल करने की कोशिश में है।

Tags:    

Similar News