लखनऊ से दिल्ली के बीच सितंबर से चलेंगी तीन स्पेशल ट्रेन
आगामी त्योहारों के मौसम को देखते हुए रेलवे लखनऊ से दिल्ली के बीच तीन स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। ताकि यात्रियों को राहत मिले और उनका सफर आराम से कट सके।;
लखनऊ: आगामी त्योहारों के मौसम को देखते हुए रेलवे लखनऊ से दिल्ली के बीच तीन स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। ताकि यात्रियों को राहत मिले और उनका सफर आराम से कट सके।
एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि रेलवे लखनऊ से हजरत निजामुद्दीन और आनंद विहार के लिए एसी स्पेशल ट्रेन चलाएगा। ट्रेन नंबर 04420 स्पेशल हजरत निजामुददीन से 04 सितंबर से 30 अक्टूबर तक प्रत्येक सोमवार को रात 8:50 बजे रवाना होकर सुबह 6:25 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
वहीं ट्रेन 04419 स्पेशल 07 सितंबर से दो नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार शाम 7:30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4:45 बजे हजरत निजामुददीन पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी फर्स्ट की एक, एसी सेकेंड की पांच और एसी थर्ड की नौ बोगियां होंगी।
इसी प्रकार ट्रेन 04422 एसी स्पेशल आनंद विहार टर्मिनल से 06 सितंबर से एक नवंबर तक हर बुधवार रात 9:05 बजे चलेगी। जो सुबह 6:25 बजे लखनऊ पहुंचेगी। जबकि ट्रेन 04421 पांच सितंबर से 31 अक्टूबर तक प्रत्येक मंगलवार को शाम 7:30 बजे रवाना होकर सुबह 4:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
वहीं तीसरी स्पेशल ट्रेन नंबर 04414 स्पेशल आनंद विहार से 05 सितंबर से 30 अक्टूबर तक प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को रात 9:05 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सुबह 6:25 बजे लखनऊ पहुंचेगी। जबकि ट्रेन 04413 छह सितंबर से एक नवंबर तक लखनऊ से प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को शाम 7:30 बजे रवाना होकर सुबह 4:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इस ट्रेन में स्लीपर की छह, एसी थर्ड की दो और एसी सेकेंड की एक बोगी होगी।
-- आईएएनएस