लखनऊः रमजान के पाक महीने का आज आखिरी शुक्रवार है। इस मौके पर दोपहर को अलविदा की नमाज अदा की जाएगी। इसे देखते हुए राजधानी समेत पूरे सूबे में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। खासतौर से संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा को संबंधित जिलों के प्रशासन ने चौकस रखने की तैयारी की है। इसके लिए ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
क्या है सुरक्षा की व्यवस्था?
-जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की ड्यूटी लगाई गई है।
-लोकल इंटेलिजेंस को भी इनपुट्स जुटाने के लिए कहा गया है।
-शरारती तत्वों पर पुलिस और प्रशासन नजरें बनाए हुए है।
-नमाज के दौरान सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
लखनऊ में कैसी है सुरक्षा?
-राजधानी में शिया समुदाय के लोग दोपहर 12 बजे और सुन्नी समुदाय के 1 बजे नमाज अदा करेंगे।
-यहां अलग-अलग इलाकों में कुल मिलाकर दो हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है।
-20 सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने तैनाती वाले इलाकों में कानून और व्यवस्था बनाने का काम करेंगे।
-पुलिस ने भीड़ पर नजर रखने के लिए कई ड्रोन कैमरे लगाने का फैसला किया है।
लखनऊ के कई इलाकों में ट्रैफिक बंद रहेगा
-लखनऊ के पुराने इलाके में ही आसिफी इमामबाड़ा और टीले वाली मस्जिद है।
-इन इलाकों में पहुंचने वाली कई सड़कों पर नमाज के दौरान ट्रैफिक बंद रहेगा।
-प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।