CM Yogi News: 'सरकारी योजनाओं के साथ जुड़कर कार्य कर करना ही अभ्युदय की सार्थकता', बोले CM योगी

CM Yogi Adityanath News:लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी बोले, 'कोविड महामारी के समय में बसंत पंचमी के दिन शुरू हुआ 'अभ्युदय कोचिंग संस्थान' आज अच्छे रिजल्ट देता नजर आ रहा है।

Update:2023-06-09 09:04 IST
CM Yogi Adityanath News (Photo-Social Media)

CM Yogi Adityanath News: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार (09 जून) को लोकभवन में 'मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना' के अभ्यर्थियों को सम्मानित किया। सम्मान समारोह में बीते दो वर्षों में नि:शुल्क कोचिंग के माध्यम से संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में चयनित अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया। बता दें, सीएम योगी ने UPSC के लिए चयनित 23 और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में चयनित 95 अभ्यर्थियों को सम्मानित किया। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा, सरकार की योजनाओं के साथ जुड़कर कार्य करना ही 'अभ्युदय' की सार्थकता है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, सरकार की योजनाओं के साथ जुड़कर कार्य कर करना ही अभ्युदय की सार्थकता है। वो आगे बोले, 'अयोग्य: पुरुषो नास्ति योजकस्तत्र दुर्लभ:’। अर्थात कोई अयोग्य नहीं है, केवल एक योग्य का साथ चाहिए और प्रदेश के अभ्युदय कोचिंग संस्थान उस योजक के रूप में कार्य कर रहे हैं।'

आपको बता दें, इस कोचिंग संस्थान में नवचयनित आईएएस, पीसीएस, पीपीएस, आईआईटी-जेईई और नीट में सफलता प्राप्त कर चुके अभ्यर्थी मंडलायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी से जुड़कर पढ़ा रहे हैं। सीएम योगी ने 9 जून को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अभ्यर्थियों के सम्मान समारोह को संबोधित किया।

15 हजार से अधिक युवा हो चुके हैं लाभान्वित

इस योजना के माध्यम से महज तीन वर्षों में अब तक 15 हजार से अधित छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित हो चुके हैं। 6 फरवरी 2021 को यूपी के स्थापना दिवस समारोह पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईएएस, आईपीएस, एनडीएस, पीसीएस, नीट, सीडीएस और जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए यह योजना शुरू की थी। राज्य सरकार की ओर से मुहैया कराई गई जानकारी के मुताबिक, पीसीएस, पुलिस सेवा और आईआईटी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में यहां के 132 छात्र-छात्राओं ने सफलता अर्जित की है।

सीएम अभ्युदय योजना के तहत ऐसे छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग कराई जाती है, जो इन परीक्षाओं की तैयारी कर अपना भविष्य संवारना चाहते हैं। लेकिन परिवार की खराब आर्थिक स्थिति के कारण महंगी कोचिंग फीच चुकाने में असमर्थ होते हैं। आर्थिक बदहाली के कारण इनके सपनों पर ग्रहण लग जाता है।

प्रदेश सरकार ऐसे तबके से आने वाले प्रतिभाशाली युवाओं को अपने खर्चे पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाती है। इस योजना के तहत छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन कोचिंग भी दी जाती है। उन्हें स्टडी मैटियरल मुहैया कराया जाता है। योगी सरकार की इस योजना की युवाओं के बीच काफी अच्छा रिस्पांस है।

Tags:    

Similar News