Toll Rates Increase: सिवाया टोल प्लाजा पर एक जुलाई से बढ़ेंगी टोल की दरें, महंगा हो जाएगा देहरादून-दिल्ली का सफर
Toll Rates Increase: दिल्ली-देहरादून का सफर 1 जुलाई से महंगा हो जाएगा। नेशनल हाईवे 58 स्थित सिवाया टोल प्लाजा (Sivaya Toll Plaza) पर टोल की दरें 1 जुलाई से बढ़ जाएंगी।
Meerut News: दिल्ली-देहरादून का सफर 1 जुलाई से महंगा हो जाएगा। नेशनल हाईवे 58 स्थित सिवाया टोल प्लाजा (Sivaya Toll Plaza) पर टोल की दरें 1 जुलाई से बढ़ जाएंगी। वेस्टर्न यूपी टोलवे कंपनी उप प्रबंधक प्रदीप चौधरी ने आज इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नियमानुसार प्रत्येक वर्ष एक जुलाई से टैक्स दरों में बढ़ोतरी की जाती है।
इस वर्ष भी टैक्स की दरों में बढ़ोतरी के लिए एनएचएआई (NHAI) को प्रस्ताव भेजा गया है। एनएचएआई द्वारा प्रस्ताव पर मंजूरी मिलने के साथ ही बढ़ी हुई टैक्स दरों में वसूली शुरू कर दी जाएगी। हालांकि वेस्टर्न यूपी टोलवे कंपनी उप प्रबंधक ने यह नही बताया कि टोल दरों में बढ़ोतरी कितनी की गई है। टोल दरें बढ़ने से निजी और रोडवेज बसों में सफर महंगा होगा। इसके बाद टोल बढ़ने से बसों का किराया बढ़ना तय है। जो कि 5 रुपए से 15 रुपए तक होगा।
10 से 15 रुपये टोल बढ़ाने का प्रस्ताव
उधर, सूत्रों की मानें तो 10 से 15 रुपये टोल बढ़ाने का प्रस्ताव है। लोकल वाहनों का टोल भी पांच रुपये बढ़ने की संभावना है। टोल अधिकारियों की मानें तो टोल प्लाजा से प्रतिदिन करीब 25 से 30 हजार वाहन गुजरते हैं। इन वाहनों से फास्टैग द्वारा 94% तक टैक्स वसूली की जाती है, जबकि पांच प्रतिशत टैक्स वसूली नगद में की जा रही है। एनएचएआई के निर्देशनुसार लोकल को निर्धारित छूट दी जाती है, जबकि नगद में टैक्स देने पर पेनल्टी सहित दोगुनी टैक्स वसूली की जाती है।
रोडवेज की बसों का किराया भी बढ़ना तय
बहरहाल,टोल दरें बढ़ने से न सिर्फ निजी वाहन बल्कि रोडवेज की बसों का किराया भी बढ़ना तय है। टोल में वृद्धि होने से दिल्ली, जयपुर, मेरठ, आगरा, गुरुग्राम, फैजाबाद जाने वाली बसों पर असर पड़ेगा। इससे सफर महंगा होगा। वर्तमान में देहरादून से दिल्ली साधारण बस का किराया 360 है। जो कि नए टैक्स के बाद 365 रुपए तक हो सकता है।
जनरथ एसी बस का किराया वर्तमान में 500 रुपए है। जो कि नए रेट के बाद 509 रुपए तक हो सकता है। वोल्वो बस का देहरादून से दिल्ली का किराया 809 रुपए तक है। जो कि नए टैक्स के बाद 825 रुपए तक हो सकता है। वर्तमान में मेरठ सिवाया टोल पर सामान्य कार का 95 कमर्शियल वाहन का 165 बस ट्रक का 335 मल्टी एक्सेल वाहन का 540 रुपए टैक्स है। पिछले 3 माह में यह दूसरा मौका है, जब कोई शुल्क में बढ़ोतरी होने से सफर महंगा हो जाएगा।