टूरिज्म डे पर राजधानी में उड़े हॉट एयर बैलून, ऐसा दिखा ऊपर से अपना शहर

Update: 2016-02-14 05:17 GMT

लखनऊ: यूपी सरकार पहली बार 14 फरवरी को 'टूरिज्‍म डे' के रूप में मना रही है। इस मौके पर राजधानी में पहली बार हॉट एयर बैलून उड़ाए गए। चौक स्‍टेडियम से 10 हॉट एयर बैलून ने उड़ान भरी। जनेश्वर मिश्र पार्क में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल और डीएम राजशेखर भी मौजूद रहे। दोनों ने इस नजारे का लुत्‍फ उठाया। मौसम साफ होने का फायदा भी लोगों को मिला। हालांकि सीएम को इसका उद्घाटन करना था लेकिन, वह नहीं आए।

तीन दिन तक चलेगा कार्यक्रम

-टूरिज्म डे कार्यक्रम 14 फरवरी से 16 फरवरी चलेगा। बैलून में 150 लोगों को फ्री में घुमाया जाएगा।

-इनको 'आपका लखनऊ-आपका स्लोगन' कैंपेन के तहत सिलेक्‍ट किया जाएगा।

-इस दौरान जनेश्वर मिश्रा पार्क में फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाएगा।

स्लाइड्स में देखिए, हॉट एयर बैलून से ली गईं फोटोज...

[su_slider source="media: 9221,9222,9223,9224,9225,9226,9220,9219" data-width="620" data-height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"] [/su_slider]

Tags:    

Similar News