बारिश में लें घूमने का असली मजा, साथ में ले जाएं अपने बच्चों को भी , उनके साथ भी करें पूरा एंज्वॉय
बारिश का मौसम है। जो लोग बारिश में घूमने का मजा लेना चाहते है। घूमने का मजा लेते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो बरसात मे घूमना चाहते तो है लेकिन अपने बच्चों की वजह से कहीं नहीं जा पाते हैं तो वो भी घूमने का मजा ले सकते है। जानते है कैसे लें बच्चों के साथ घूमने का असली मजा...;
जयपुर बारिश का मौसम है। जो लोग बारिश में घूमने का मजा लेना चाहते है। घूमने का मजा लेते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो बरसात मे घूमना चाहते तो है लेकिन अपने बच्चों की वजह से कहीं नहीं जा पाते हैं तो वो भी घूमने का मजा ले सकते है। जानते है कैसे लें बच्चों के साथ घूमने का असली मजा...
बड़ों के कपड़ों के साथ ही बच्चों के कपड़े भी एक ही बैग में रखने से काफी दिक्कतें होती हैं। बार-बार चेंज करने की वजह से आपको पूरी पैकिंग इधर से उधर करनी पड़ती है। तो अब जब भी बच्चों के साथ ट्रैवल करे। उनके लिए अलग से बैग रखें। इससे उनकी जरूरत की चीजें एक ही जगह पर आसानी से मिल जाएंगी।
हथनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली में बढ़ा यमुना का जल स्तर
घूमने के दौरान हम सेलफोन या दूसरी चीजों में इतने बिजी हो जाते हैं कि बच्चों पर ध्यान ही नहीं जाता। ऐसे में कोशिश करें कि बच्चों को खुद के साथ इंगेज रखें न कि खुद को सोशल साइट्स या फिर दूसरी चीजों में। हो सके तो उनके साथ खेलें। जिस भी जगह पर गए हैं उसके बारे में उन्हें बताएं।
जब कही घूमने का प्लान बना रहे है तो बच्चों का पसंदीदा फूड जरूर रखें। घूमने के समय बच्चों के उनकी पसंद का खाना चाहिए तो उसे खरीदने के बजाय खुद घर से ही पास में रख लें। इससे समय भी बचेगा और बच्चे परेशान भी नहीं करेंगे।
आर्थिक मंदी की चपेट में आ सकता है भारत, फिर से भड़क सकता है ट्रेड वार
बच्चे साथ जा रहे हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि वह पूरे टाइम घूमने में एंज्वॉय करें। बच्चों का मूड बदलता रहता है। कई बार घूमने के दौरान भी वह अपने खिलौनों को मिस करते हैं। ऐसे में उनके फेवरेट खिलौने साथ ले जाना न भूलें ।