यूपी में ट्रूनेट मशीनों की नहीं होगी कमी, थर्मल स्कैनर भी पर्याप्त
समस्त जनपदों को पल्स आक्सीमीटर एवं 50-50 थर्मल स्कैनर उपलब्ध करा दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि 20 ट्रूनेट मशीन आ गई ,हैं जिन्हे 20 जनपदों में भेजा जा रहा है।
श्रीधर अग्निहोत्री
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों के इलाज का काम लगातार जारी है। इस पर कुछ हद तक अंकुश भी लगा है। अब तक 4244 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं।
यूपी में एक दिन में 989 पूल टेस्ट
प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 75 जनपदों में 2842 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि कल सर्वाधिक 9981 सैम्पल टेस्ट किये गये तथा अब तक 2,53,989 सैम्पल टेस्ट किये जा चुके हैं। कल 989 पूल टेस्ट किये गये, जिसमें से 918 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 71 पूल 10-10 सैम्पल के थे। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु अलर्ट जनरेट होने पर लोगों को कन्ट्रोल रूम से काॅल किया जा रहा है। अब तक कुल 40,920 लोगों को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गयी है।
जिलों में पल्स आक्सीमीटर एवं 50-50 थर्मल स्कैनर उपलब्ध
उन्होंने बताया कि समस्त जनपदों को पल्स आक्सीमीटर एवं 50-50 थर्मल स्कैनर उपलब्ध करा दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि 20 ट्रूनेट मशीन आ गई ,हैं जिन्हे 20 जनपदों में भेजा जा रहा है। अगले 5-6 दिन में 50 ट्रनेट मशीन और आ जाएंगी जिन्हे शेष जनपदों को उपलब्ध करा दिया जायेगा।
ये भी पढ़ेंः ट्रेन का सफर करने से बचेंः रेलवे ने यात्रियों से की अपील, सुविधा के लिए शुरू की ये सेवा
श्रमिकों से सम्पर्क के बाद पाए गए 986 लोग कोरोना संक्रमित
प्रसाद ने बताया कि आशा वर्कर्स द्वारा श्रमिकों के घर पर जाकर सम्पर्क कर उनके लक्षणों का परीक्षण कर रही हैं, जिसके आधार पर आवश्यकतानुसार श्रमिकों का सैम्पल इकट्ठा कर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर्स द्वारा अब तक 10,48,550 श्रमिकों से उनके घर पर जाकर सम्पर्क किया गया, इनमें 986 लोगों में कोरोना जैसेे लक्षण पाये गये।
अब तक यूपी में 3,81,85,073 लोगों का सर्वेक्षण
उन्होंने बताया कि ग्राम एवं मोहल्ला निगरानी समितियों के द्वारा निगरानी का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है। अब तक 12,998 क्षेत्रों में 96,773 सर्विलांस टीम द्वारा 75,80,563 घरों के 3,81,85,073 लोगों का सर्वेक्षण किया गया।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।